पुलिस अधीक्षक ने चोरी,हत्या,रंगदारी समेत विभिन्न अपराधों में शामिल 13 अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट

पुलिस अधीक्षक ने चोरी,हत्या,रंगदारी समेत विभिन्न अपराधों में शामिल 13 अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा के निर्देश पर शनिवार को अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाई की गयी। चोरी, हत्या, रंगदारी, लूट, शराब तस्करी व गौकशी में शामिल 13 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई।

एसपी ने कहा कि इससे अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकेगा। पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अनिल कुमार मौर्य उर्फ पर्वत मौर्य निवासी गोपालपुर थाना बरसठी, इस्तियाक निवासी भीखमपुर थाना मुंगराबादशाहपुर, सूरज सरोज निवासी चेतरिया बनकट थाना पंवारा, राणा प्रताप सिंह निवासी बभनियाव थाना मीरगंज, कृष्णकान्त पाण्डेय उर्फ सुनील निवासी लोहरियांव थाना महराजगंज, सूरज पुत्र श्याममिलन निवासी लोहरियांव थाना महराजगंज, लोढ़ उर्फ समीर निवासी कयार थाना सरायख्वाजा, राधेश्याम यादव निवासी कलिंजर थाना तेजीबाजार,अजीत सिंह उर्फ पिंकू निवासी बंगालीपुर थाना तेजीबाजार, जितेन्द्र कुमार यादव पुत्र रामअधार यादव निवासी चकलालमन थाना खुटहन जौनपुर, रंगेश यादव निवासी चकलालमनपुर थाना खुटहन, गुफरान अहमद निवासी मानीकला थाना खेतासराय व आदर्श सिंह निवासी बेहड़ा थाना केराकत की हिस्ट्रीशीट खोली गयी।

जिनकी एक बार हिस्ट्रीशीट खुल जाती है वह आजीवन रहती है। पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र के शातिर अपराधियों के अपराध का विश्लेषण कर उनके कृत्यो पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए हिस्ट्रीशीट खोलने का निर्देश दिया गया है। साभार एचटी।

पुलिस अधीक्षक जौनपुर, अजय पाल शर्मा

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने