दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत,13 लोग हुए घायल

दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत,13 लोग हुए घायल

जौनपुर । जिले में रविवार को दो अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में बाइक सवार एक युवक सहित दो लोगों की मौत हो गई। 13 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इनमें से 9 की हालत गंभीर है। पहली घटना खेतासराय-जौनपुर मार्ग पर बादशाही बाजार की है।

लालमन बिंद (40) निवासी चक्सा गयास मनेछा बाइक से अपने घर लौट रहा था। बादशाही बाजार में एक बलेनो कार अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रही कार से टकरा गई। बाइक सवार लालमन दोनों कारों के बीच में आ गए। कारों से दबकर लालमन की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त कारों को पुलिस ने कब्जे में लिया है। लालमन की पत्नी पुष्पा, पुत्री श्वेता, एकता और पुत्र मनीष व अनीश का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ऑटो और कार में आमने-सामने की टक्कर
मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव में ऑटो और कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो सवार त्रिभुवन (55) निवासी धारीपुर की मौत हो गई। वहीं 13 लोग घायल हो गए।

कार सुजानगंज से प्रयागराज की तरफ जा रही थी। त्रिभुवन मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था। घायलों को आननफानन स्थानीय सीएचसी ले जाया गया। जहां से 9 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौके पर मछलीशहर एसडीएम राजेश चौरसिया, सीओ मछलीशहर अतर सिंह, सुजानगंज थानाध्यक्ष घनश्याम शुक्ला अन्य अधिकारी पहुंचे और बचाव कार्य कराया। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने