नही थम रहा है जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस में रिजल्ट में छापेमारी कर 14 लड़कियों के साथ 5 युवकों को पकड़ा

नही थम रहा है जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस में रिजल्ट में छापेमारी कर 14 लड़कियों के साथ 5 युवकों को पकड़ा

देहरादून। आजकल शहरों में जिस्मफरोशी का धंधा तेजी से फैल रहा है. एक रिजॉर्ट में देर रात छापा मारकर सेक्स रैकेट का खुलासा किया गया है. छापे की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने यहां से 14 लड़कियों के साथ पांच युवकों को पकड़ा है.

पूरा मामला देहरादून का है. एएचटीयू (एंटी ह्यूमैन ट्रैफिकिंग यूनिट्स) और एएनटीएफ सहसपुर थाना पुलिस ने होरावाला संजीवनी रिजॉर्ट में देर रात छापा मारा. छापे की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने यहां से 14 लड़कियों को पकड़ा. वहीं पांच लोगों को अनैतिक देह व्यापार मामले में गिरफ्तार किया है.

देर रात रिजॉर्ट में चल रहे अनैतिक देह व्यापार का धंधा किए जाने की खबर मिलते ही पुलिस तुरंत मौके के लिए रवाना हुई. यहां पहुंचते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लोगों को हिरासत में लिया. एनडीपीएस और एक्साइज एक्ट के तहत आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. साभार एलआर।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने