लड़की का अपहरण कर बेचकर शादी कराने का मामला आया सामने, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

लड़की का अपहरण कर बेचकर शादी कराने का मामला आया सामने, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

आजमगढ़ । जिले में नाबालिग लड़की का अपहरण कर बेचकर शादी कराने का मामला सामने आया है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। इससे दो महीने पहले भी फरवरी में आजमगढ़ की बेटी को पैसे के लालच में बरेली में बेचे जाने का मामला सामने आया था। पूर्व के मामले में भी पीड़िता को 85 हजार में बेचा गया था। मामले का खुलासा करते हुए पूर्व में चार आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था, जिनमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया था। अलीगढ़ में लड़की बेचने वाले मामले में भी तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी अनुराग आर्य का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जाएगी।

एक अप्रैल को हुआ अपहरण
शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में स्थित ननिहाल में रहने वाली नाबालिग लड़की का एक अप्रैल को अपहरण हो गया था। 12 अप्रैल को लड़की के मामा के नंबर पर लड़की ने ही फोन किया तो मामा पुलिस के साथ अलीगढ़ पहुंचकर उसे बरामद किया। लड़की का कोर्ट में बयान हुआ और तीन लोगों पर मुकदमा कराया गया। पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में जो बात सामने आई वह इस प्रकार है। महाराजगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की शहर कोतवाली के एक गांव स्थित अपने ननिहाल में रह कर पढ़ती थी।

एक अप्रैल को वह गायब हो गई। परिजनों ने बलरामपुर चौकी पर गुमशुदगी दर्ज कराई। 12 अप्रैल को लड़की ने मामा को फोन कर बताया कि उनके घर में किराये पर रहने वाली सुशीला देवी व दूसरी महिला मुन्नी देवी उसे लेकर अलीगढ़ आई और उसका विवाह करा दिया। मामा ने पुलिस से संपर्क किया और शहर कोतवाली पुलिस के साथ अलीगढ़ जाकर नाबालिक को बरामद कर ले आए। परिजनों की तहरीर पर शहर कोतवाली में मुन्नी देवी, सुशीला देवी और अलीगढ़ के नेवादा के रहने वाले राहुल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। शहर कोतवाली पुलिस ने तीनों नामजद अभियुक्तों को हाफिजपुर से गिरफ्तार कर लिया।

दोषियों पर होगी कार्रवाई
जिले के एसपी अनुराग आर्य का कहना है कि लड़की की खरीद-फरोख्त का मामला सामने आया है। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। मामले में जो भी नाम सामने आएंगे उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि यह तीनों लोग एक गैंग के रूप में काम कर रहे थे। इन आरोपियों के विरूद्ध गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई की जाएगी।

फरवरी में बरेली में 85 हजार में बेची गई थी लड़की
फरवरी माह में आजमगढ़ जिले की मासूम को बरेली में 85 हजार में बेंचने का मामला सामने आया था। इस मामले की विवेचना कर चुके इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी लड़की की अश्लील फोटो घर पर भेजते थे। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू की तो मामले की परत दर परत खुलने लगी। इस मामले में चार आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। इस आरोपियों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया था। इस मामले में भी खरीद-फरोख्त का मामला सामने आया था। साभार डीबी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने