रामनरेश प्रजापति,जौनपुर
शाहगंज,जौनपुर। समूह का पैसा वसूली करके 4 मार्च को फील्ड ऑफिसर धीरज मिश्रा 30000 रुपए मोटरसाइकिल की डिक्की से कहीं गिर गया। फील्ड ऑफिसर ने संदेह के तौर पर एक महिला और एक पुरुष के बारे में पुलिस से शिकायत की। पुलिस दोनों आरोपियों को थाने पर लाई। थाने पर वरिष्ठ उप निरीक्षक जनार्दन यादव पूछताछ कर ही रहे थे तभी किसी का फोन आया । बताया गया कि आपका पैसा मेरा भांजा सड़क के किनारे पड़ा हुआ पाया है। कक्षा चार में पढ़ने वाले बच्चे ने थाना कोतवाली शाहगंज में 30,000 रुपए सौंप दिए। स्वार्थ के दौर में जहां ऐसी तमाम घटनाएं घटित हो जाती है कि लोग दूसरों की जेब काट लेते हैं और ईमानदारी की कमाई को क्षणभर में बंदूक की नोक पर कनपटी पर सटाकर छीन लेते हैं।
ठीक वहीं बच्चे ने रुपए वापस करके ईमानदारी की बहुत बड़ी मिसाल पेश की।एसएसआई ने बच्चे की बहुत तारीफ की और उसे 500 रुपए ईमानदारी के लिए पुरस्कार दिया। बच्चे की इमानदारी की खबर सुनकर हर कोई सराहना करते नहीं थक रहा है। उन्होंने कहा कि आज इस छोटे से बच्चे ने यह साबित कर दिया कि इस दुनिया में ईमानदार लोग अब भी हैं तभी इस सृष्टि का अस्तित्व कायम है।बच्चे का नाम अर्जुन बिंद है जो कौड़िया स्थित दिनेश बिंद के यहां ननिहाल में आया था।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें