जौनपुर। अब महानगरों की तरह जौनपुरवासी भी शहर के नौ चौराहे से सिग्नल लाइट के इशारे पर गुजरेंगे। बहुत ही जल्द चौराहे व तिराहे पर सिग्नल लाइट लगाने का काम शुरू हो जाएगा। जौनपुर शहर में सिग्नल लाइट लगाए जाने के लिए नगर मजिस्ट्रेट देवेन्द्र कुमार ने प्रस्ताव तैयार कर कमिश्नर के पास भेजा था।
शुक्रवार को कमिश्नर ने मंजूरी देते हुए चार करोड़ सत्तर लाख 46 हजार रुपए के बजट को पास कर दिया। नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि जौनपुर शहर को स्मार्ट शहर बनाने का रास्ता साफ हो गया।
मालूम हो जिले में यातायात व्यवस्था बेहतर न होने के कारण प्रतिदिन लोगों को जाम की समस्या से दो चार होना पड़ता था। ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए यातायात विभाग में इतने सिपाही भी नहीं थे कि उन्हें हर प्रमुख चौराहे पर 24 घंटे के लिए तैनात किया जा सके। साथ ही जौनपुर शहर को स्मार्ट शहर बनाने की भी कवायद शुरू करनी थी।
तत्कालीन जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के साथ नगर मजिस्ट्रेट देवेन्द्र कुमार ने गहन मंथन कर जौनपुर के कुल 16 चौराहे व तिराहे पर सिंग्नल लाइट लगाए जाने का प्रस्ताव तैयार किया। डीएम की संस्तुति के बाद नगर मजिस्ट्रेट ने इसे मंडलायुक्त के पास भेज दिया। शुक्रवार को मंडलायुक्त कार्यालय से सूचना मिली कि आटोमैटिक सिग्नल लाइट लगवाने की योजना को मंजूर कर लिया गया है।
इन चौराहों पर लगेगा सिग्नल लाइट
जौनपुर। मुरादगंज तिराहा, पालिटेक्निक चौराहा, वाजिदपुर तिराहा, चहारसू तिराहा, लाइन बाजार चौराहा, ओलन्दगंज चौराहा, जेसीज चौराहा, अम्बेडकर चौराहा, सिपाह चौराहा।
इन चौराहों को नहीं मिली मंजूरी
पचहटिया तिराहा, नईगंज तिराहा, चन्द्रा तिराहा, कुत्तुपुर तिराहा, भंडारी तिराहा, सिविल लाइन्स तिराहा व कोतवाली चौराहा।
"आटोमैटिक सिग्नल लाइट लगवाने की योजना की मंजूरी मंडलायुक्त के यहां से मिल गयी है। 4 करोड़ 70 लाख 46 हजार की लागत से यह काम होगा। टेंडर प्रकिया जल्द पूरी कराकर काम शुरू कराया जाएगा। साभार एचटी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें