वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने गणित विषय की सूची किया जारी

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने गणित विषय की सूची किया जारी

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन गणित विषय की सूची जारी कर दी। जिसके माध्यम से कालेज परीक्षकों के बारे में जानकारी कर उन संपर्क कर परीक्षा करा सकेगा। जिसके चलते विश्वविद्यालय व कालेज को प्रायोगिक परीक्षा कराने में सहूलियत मिलेगी।

परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह ने बताया है कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने प्रायोगिक व मौखिकी परीक्षाओं की सभी व्यवस्थाएं ऑनलाइन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब प्रायोगिक और मौखिक परीक्षाएं के लिए स्नातक के गणित विषय के परीक्षकों की ऑनलाइन सूची जारी कर दी गई है और कालेजों को जानकारी दी गई। वह प्रायोगिक और मौखिक परीक्षाओं के लिए परीक्षकों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देखें और परीक्षाओं की जानकारी करके उनसे उस पर दिए गए परीक्षकों के मोबाइल नंबर व पते पर संपर्क करें और अपने परीक्षा की तिथि निर्धारित करें। पहले समय से परीक्षा कराने में काफी समस्या होती थी, लेकिन अब ऑनलाइन वेबसाइट पर परीक्षकों की सूची डाली जाएगी अगर कॉलेज को मैसेज प्राप्त होगा और वह सूची देखकर परीक्षकों से संपर्क कर प्रायोगिक मौखिकी परीक्षा कराएगा। इस बारे में पहले चक्र में स्नातक गणित परीक्षकों की सूची जारी की गई है।साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने