पीयू रोवर्स- रेंजर की दोनों टीम फिर बनी प्रदेश चैंपियन,विश्वविद्यालय की कुलपति ने रोवर्स-रेंजर टीम को दी बधाई

पीयू रोवर्स- रेंजर की दोनों टीम फिर बनी प्रदेश चैंपियन,विश्वविद्यालय की कुलपति ने रोवर्स-रेंजर टीम को दी बधाई

रामनरेश प्रजापति,जौनपुर

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की रोवर्स -रेंजर्स की दोनों टीम प्रदेश चैंपियन बनी। प्रदेश चैंपियन का खिताब पीयू को कई वर्षों से लगातार मिलता आ रहा है। पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने रोवर्स- रेंजर्स की टीम को बधाई देते हुए कहा कि संघर्ष करने वालों की कभी हार नहीं होती। कुलसचिव महेंद्र कुमार ,वित्त अधिकारी श्री  संजय कुमार राय  परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह रोवर रेंजर विश्वविद्यालय संयोजक डॉ जगदेव  ने विजेता टीम को फोन पर बधाई दी । प्रादेशिक रोवर रेंजर 

चैंपियनशिप 2023 में संयुक्त रूप से वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को मिला । तीन दिवसीय प्रादेशिक रोवर्स रेंजर्स समागम कुलभास्कर आश्रम पीजी  कॉलेज प्रयागराज में आज 29 मार्च को संपन्न हुआ। निबंध, पोस्टर, हस्त कौशल, पायनियरिंग,  टेंट पुल सहित कुल 20 प्रतियोगिताओं में प्राप्तांक के आधार पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर और काशी विद्यापीठ वाराणसी को संयुक्त रूप से प्रथम विजेता घोषित किया गया। पीजी कॉलेज गाजीपुर का रोवर दल और राजकीय महिला पीजी कॉलेज गाजीपुर की रेंजर टीम चैंपियन बनी । यह दोनों टीमें गत वर्ष भी प्रदेश चैंपियन थीं। टीम प्रभारी लीडर डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ शिव कुमार, दिनेश यादव डीओसी गाजीपुर, राकेश कुमार मिश्र डीओसी जौनपुर आदि उपस्थित रहे । रेंजर टीम लीडर सविता रावत उप लीडर जैती जैन और श्रवण कुमार टीम लीडर ने कड़ी मेहनत करके यह सम्मान विश्वविद्यालय के नाम किया । विश्वविद्यालय संयोजक डॉ जगदेव ने बताया कि टीम की वापसी  के बाद  विजेता रोवर्स रेंजर्स और टीम प्रभारियों को सम्मानित किया जाएगा ।

फाइल फोटो 

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने