जौनपुर। जिला के मल्हनी विधानसभा से सपा के विधायक लकी यादव व उनके समर्थकों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि विधायक ने जेई और ठेकेदार को बंधक बना लिया था।
वहीं विधायक लकी यादव का कहना है कि यह आरोप पूरी तरह निराधार है, रात 10 बजे 4 लोग उनके घर के पार्किंग में घुस गए थे। विधायक ने कहा कि जब उन लोगों से पूछताछ की गई तो इस दौरान एक व्यक्ति भाग गया, जबकि तीन लोगों को पकड़ लिया गया।
बताया जा रहा है कि रविवार की रात में दो जेई और एक ठेकेदार निर्माण कार्य को देखने के लिए क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। भ्रमण के दौरान तीनों लोग लकी यादव के आवास के समीप पहुंचे। पार्किंग में पहुंचने पर विधायक ने उन्हें बुलवा लिया।
आरोप है कि इस दौरान विधायक और उनके समर्थकों द्वारा दोनों जेई और ठेकेदार को अपने कमरे में बैठा लिया गया। इस दौरान जो ठेकेदार द्वारा जब पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गई। सूचना मिलने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे।
सिटी मजिस्ट्रेट के पहुंचने के बाद भी विधायक लकी यादव द्वारा जेई और ठेकेदार को नहीं छोड़ा गया। धीरे-धीरे बात आगे बढ़ी तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और अल्लाह की यादों के समर्थकों के बीच कहासुनी होने लगी और जमकर झड़प हुई।
इस बारे में सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि मल्हनी विधायक लकी यादव के आवास पर दो जेई और एक ठेकेदार को बंधक बनाया गया था। सूचना मिलने के बाद वहां पहुंचकर किसी तरह तीनों को विधायक के यहां से मुक्त कराया गया।
उन्होंने यह भी कहा कि इस बारे में उच्चाधिकारियों से बातचीत की जा रही है। अधिकारियों द्वारा यदि विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया जाता है तो विधायक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
विधायक ने आरोप को बताया निराधार: इस बारे में विधायक लकी यादव द्वारा मीडिया को बताया गया कि उनके ऊपर गलत आरोप लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रात करीब 10:00 बजे उनके पार्किंग में चार लोग प्रवेश कर गए थे।
सीसीटीवी फुटेज में देखने के बाद उन्होंने अपने लोगों को उनसे पूछताछ करने के लिए भेजा। जब उनसे पूछताछ की गई तो चारों लोग उल्टा सीधा जवाब देने लगे। इस दौरान एक व्यक्ति वहां से भाग निकला जबकि 3 लोगों को पकड़ लिया गया।
उन्होंने यह भी कहा कि तीनों को पकड़ने के बाद उनके द्वारा खुद जौनपुर एसपी को फोन करके इसके बारे में जानकारी दी गई थी। उसके बाद पुलिस वहां नहीं आई तो उन्होंने सीओ सिटी को फोन किया। बाद में जब पुलिसकर्मी वहां पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए दुर्व्यवहार किया।
यह भी बता दें कि सोमवार को समाजवादी पार्टी के जौनपुर के नेताओं ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक जौनपुर को ज्ञापन देकर इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। सपा नेताओं ने कहा कि गलत आरोप लगाए जा रहे हैं। साभार वन इंडिया।
जौनपुर जिले की कोतवाली पुलिस ने ठेकेदार हितेश कुमार उर्फ राजन सिंह के प्रार्थना पत्र के आधार पर मल्हनी विधायक लकी यादव और उनके 8-10 समर्थकों के विरुद्ध आज धारा 147, 323 ,342, 332 ,353,504 व 506 भारतीय दंड विधान के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
देखिए वायरल वीडियो 👇
https://twitter.com/ftppressclub/status/1650372607106252801?s=20
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें