पीसीएस की परीक्षा में जौनपुर की महिलाओं का रहा दबदबा,प्रतिक्षा टॉपरो में दूसरे नंबर पर

पीसीएस की परीक्षा में जौनपुर की महिलाओं का रहा दबदबा,प्रतिक्षा टॉपरो में दूसरे नंबर पर

जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के अर्सिया डिहवा गांव की मूल निवासी व मौजूदा समय में लखनऊ में रह रही इंजिनियर प्रतिक्षा पांडेय पीसीएस की परीक्षा में सफलता हासिल की है। प्रतिक्षा टापरों की सूची में दूसरे स्थान पर है।

प्रतिक्षा के पिता प्रभुनारायण पांडेय व मां आरती पाडेय सभी बेटी की सफलता से काफी खुश है। प्रतिक्षा ने हिन्दुस्तान से बात करते हुए बताया कि हाई स्कूल -बी बी कान्वेट स्कूल लखनऊ से की। पहली बार मे इंटर ब्यू दिया और सफलता मिल गई। आईएएस की तैयारी जारी है। आईएएस बनने की इच्छा है। प्रदेश व देश की सेवा पूरी ईमानदारी से करने की इच्छा. है। इसका श्रेय माता पिता बडे पिता सेवानिवृत्त शिक्षक संतोषी पाडेय व चाचा अनुरूद्व पाडेय के साथ गुरूजनो का स्नेह प्यार की देन है जो इतनी बडी सफलता मिली है।

बदलापुर  कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सीड निवासी किसान हरिश्चंद्र यादव की लाडली बिटिया रश्मि यादव अपनी मेहनत के दम पर एसडीएम के पद पर चयनित हुई है।

सुक्खीपुर कालोनी के निवासी हरिश चंद्र गुप्त की बेटी संस्कृति गुप्ता  ने लोकसेवा आयोग परीक्षा परिणाम में मैनेजर खादी एवं ग्रामोद्योग पद पर चयनीत हुई है। जो एक शिक्षक हैं।

ककोरगहना निवासी विनय कुमार मौर्य का चयन एसडीएम पद पर हुआ है। उनके चयन से परिजनों, शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है। वर्तमान में श्री मौर्य असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर के पद पर वाराणसी में कार्यरत हैं।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने