बिना अनुमति के अवैध खनन एवं उसका परिवहन में लगे तीन जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली सीज

बिना अनुमति के अवैध खनन एवं उसका परिवहन में लगे तीन जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली सीज

जौनपुर। राघवेन्द्र सिंह खनन अधिकारी मय हमराह अमरनाथ शुक्ला द्वारा थाना सिकरारा पुलिस फोर्स की मदद से दिनांक 21/04/2023 को समय 02:45 बजे ग्राम शेरवा व भभौरी थाना सिकरारा में अवैध मिट्टी खनन का निरीक्षण किया गया तो पाया गया कि बिना अनुमति के अवैध खनन एवं उसका परिवहन करते हुए 03 जे0सी0बी0 व 03 मिट्टी लदा हुआ ट्रैक्टर ट्राली बरामद हुआ जिसको थाना पुलिस के सहयोग से कब्जा मे लेकर उपस्थित थाना हाजा लाया गया।

उपरोक्त बरामद शुदा 03 जे0सी0बी व 03 मिट्टी लदे हुए ट्रेक्टर ट्राली को थाना प्रांगण में खड़ा कराकर जिलाधिकारी के अग्रिम आदेश तक पुलिस अभिरक्षा में रखा गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।बरामदगी करने वाले संयुक्त टीम का विवरण-राघवेन्द्र सिंह खनन अधिकारी जौनपुर, अमरनाथ शुक्ला (खनन विभाग, एस0ओ0 महेश कुमार सिंह थाना सिकरारा जौनपुर, उ0नि0 विजयी थाना सिकरारा जौनपुर, उ0नि0 भोला सिंह थाना सिकरारा जौनपुर, हे0का0 विरेन्द्र प्रसाद थाना सिकरारा जौनपुर, हे0का0 उदय दूबे थाना सिकरारा जौनपुर, का0 अंकित सिंह थाना सिकरारा जौनपुर, का0 संदीप शर्मा थाना सिकरारा जौनपुर। साभार टीएम।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने