आजमगढ़ । जिले के बरदह थाना क्षेत्र के खराट गांव में युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है। बरदह थाना क्षेत्र के खराट गांव में अपने घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर पोखरी और ट्यूबवेल के पास गांव का युवक आनंद कुमार राय उर्फ हैप्पी राय (24 ) पुत्र राजेश कुमार कुमार घायल अवस्था में मिले। गोली युवक के सिर में लगी थी। स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया जहां पर हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने वाराणसी के हायर सेंटर पर रेफर कर दिया। वाराणसी में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही जिले के एसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल, सीओ लालगंज मनोज रघुवंशी सहित बड़ी मात्रा में फोर्स मौके पर पहुंचकर घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।
आंख और कान के बीच लगी गोली
मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आनंद राय वाराणसी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव था और दो दिन पूर्व ही आजमगढ़ आया था। युवक को गोली आंख और कान के बीच में लगी है। मौके पर पहुंची पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। इस बारे में परिजनों से भी किसी से रंजिश सहित अन्य पहलुओं पर बात की जा रही है, जिससे घटना के कारणों का जल्द से जल्द खुलासा हो सके।
SP बोले साइंटिफिक तरीके से होगी विवेचना
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि युवक तालाब के किनारे घायल अवस्था में मिला। उपचार के लिए वाराणसी ले जाया गया जहां मौत हो गई। परिजनों ने अभी तक विवाद आशंका नही जताया, डॉग स्क्वायड भी बुलाया गया है। पुलिस इस पूरे मामले की विवेचना साइंटिफिक तरीके से कर रही हैे। परिजनों द्वारा जो भी तहरीर दी जाएगी उस पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। साभार डीबी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें