पति की मौत के बाद महिला ने देवर के साथ बनाए शारीरिक संबंध,फिर हुआ ऐसा...

पति की मौत के बाद महिला ने देवर के साथ बनाए शारीरिक संबंध,फिर हुआ ऐसा...

गाजीपुर। जिले में पति की मौत के बाद एक महिला उसके छोटे भाई अर्थात देवर के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लगी। बताया जा रहा है कि देवर और भाभी काफी समय तक एक दूसरे के साथ रहे और बाद में किसी बात को लेकर देवर नाराज हो गया।

नाराज देवर अपनी भाभी के साथ रहना भी छोड़ दिया ऐसे में विधवा भाभी को गुस्सा आया और वह पुलिस के पास पहुंच गई। पुलिस से उसने पूरे मामले को बताया उसके बाद पुलिस द्वारा देवर को थाने में बुलाया गया।

बाद में युवक और उसके घर वाले भी थाने में पहुंचे काफी देर तक बातचीत चली उसके बाद देवर अपनी भाभी के साथ शादी करने के लिए तैयार हो गया। ऐसे में देर न करते हुए कोतवाली परिसर में स्थित मंदिर में ही विधवा भाभी की शादी देवर के साथ संपन्न करा दी गई।

सांकेतिक चित्र

संपन्न होने के बाद महिला अपने देवर के साथ अपने ससुराल चली गई। इस मामले को लेकर जिले में तरह-तरह की चर्चा चल रही है। कुछ लोगों का कहना है देवर और भाभी ने उचित निर्णय लिया है और विधवा महिला का बचा हुआ जीवन सुहागन बीतेगा।

मामला गाजीपुर जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंधऊ गांव का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जंगीपुर थाना क्षेत्र के आजाद नगर के रहने वाले शालू विश्वकर्मा की बेटी मौसमी विश्वकर्मा की शादी 8 साल पहले अंधऊ निवासी त्रिलोकी विश्वकर्मा के साथ हुई थी।

शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था और त्रिलोकी तथा मौसमी को एक बेटा भी हुआ। करीब साल भर पहले करंट की चपेट में आने से मौसमी की पति त्रिलोकी की मौत हो गई है। पति की मौत के बाद पति के छोटे भाई के साथ मौसमी की नजदीकियां बढ़ने लगी।

बताया जा रहा है कि मौसमी अपने देवर जगरनाथ विश्वकर्मा के साथ ससुराल में रहने लगी। इस दौरान मौसमी और जगन्नाथ के बीच शारीरिक संबंध भी स्थापित हुए और जगरनाथ द्वारा मौसमी के साथ शादी करने का आश्वासन दिया गया।

सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा है लेकिन अब मौसमी जब अपने देवर जगन्नाथ विश्वकर्मा से शादी करने की बात की तो वह शादी करने से इनकार कर दिया। देवर द्वारा शादी से इंकार किए जाने के बाद मौसमी को गुस्सा आ गया और वह कोतवाली थाने पहुंच गई।

थाने पहुंचकर मौसमी ने पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया और न्याय की गुहार लगाई। मौसमी द्वारा तहरीर दिए जाने के बाद पुलिस ने जगन्नाथ और उसके परिजनों को थाने पर बुलाई। थाने पर काफी देर तक मौसमी और जगन्नाथ विश्वकर्मा को समझाया गया उसके बाद जगरनाथ शादी के लिए तैयार हो गया।

महिला थाने के एसओ शशि सिंह द्वारा बताया गया कि पति की मौत के बाद एक महिला अपने देवर के साथ काफी समय तक रिलेशनशिप में रही। देवर द्वारा शादी करने का आश्वासन दिया गया था लेकिन वह शादी से मुकर गया। ऐसे में महिला पुलिस के पास पहुंची और शिकायत की शिकायत के बाद पुलिस की पूछताछ में देवर शादी के लिए तैयार हो गया। साभार वन इंडिया।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने