बोलेरो सवार बदमाशों ने आरटीओ बनकर कोयला लदे ट्रक को लुटा,ड्राइवर और खलासी को जबरन बेहोशी की गोली खिलाई

बोलेरो सवार बदमाशों ने आरटीओ बनकर कोयला लदे ट्रक को लुटा,ड्राइवर और खलासी को जबरन बेहोशी की गोली खिलाई

प्रतापगढ़। पश्चिम बंगाल से कोयला लादकर अंबेडकरनगर जा रहे ट्रक ड्राइवर को जौनपुर के शाहगंज में बोलेरो सवार बदमाशों ने आरटीओ बनकर लूट लिया। ड्राइवर और खलासी को जबरन बेहोशी की गोली खिला दी।

खाली ट्रक, ड्राइवर और खलासी को पट्टी इलाके में छोड़कर बदमाश भाग निकले। ड्राइवर ने घटना की तहरीर पट्टी कोतवाली में दी है।

बिहार के गया का रहने वाला अरविंद यादव पश्चिम बंगाल में ट्रक चलाता है। वह कोलकाता से कोयला लादकर अंबेडकरनगर आ रहा था। रविवार भोर 4 बजे जौनपुर के शाहगंज

में बोलेरो सवार लोग ओवरटेक कर ट्रक रोक लिए। खुद को आरटीओ बताकर ट्रक के अंदर घुस गए। आरोप है कि पिस्टल सटाकर उसके साथ मौजूद खलासी गुड्डू व दिनेश को जबरन नशे की गोली खिला दी। बदमाश ट्रक से कोयला उतारने के बाद ड्राइवर व दोनों खलासी को पट्टी कोतवाली के चांदा मार्ग पर ट्रक छोड़ दिए। बदमाश ड्राइवर का मोबाइल और उसके पास से 30 हजार रुपए भी लूट ले गए। ड्राइवर अरविंद यादव ने देर रात पट्टी कोतवाली पहुंचकर घटना की तहरीर दी। कोतवाल नंदलाल सिंह ने बताया कि घटना संदिग्ध लग रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने