मारपीट कर घायल कर एवं घर में रखे नकदी एवं पायल की चोरी करने वाले आरोपी को मेहनाजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

मारपीट कर घायल कर एवं घर में रखे नकदी एवं पायल की चोरी करने वाले आरोपी को मेहनाजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

आजमगढ़। मारपीट कर घायल कर एवं घर में रखे नकदी एवं पायल की चोरी करने वाले आरोपी को मेहनाजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

दिनांक- 20 अप्रैल कि रात्रि मे लगभग 9 बजे आवेदक व उसके पिता नेमा राजभर व आवेदक की  माँ बिमला राजभर गेहूँ काटने खेत मे गये थे समय लगभग 00.30 बजे जब वे लोग गेहूँ काट के अपने घर का दरवाजा खोलने के लिए आवेदक ने अपनी पत्नी को आवाज दिया तभी अचानक आवेदक के  ही गाँव का अमरीश राजभर पुत्र सुराहू राजभर घर के अन्दर से दरवाजा खोल कर बाहर निकला तो वे लोग उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने गाली व धमकी देते हुए आवेदक के  ऊपर  तथा उसके माता पिता  के ऊपर हाथ मे लिये हुए मोटे डन्डे से बुरी तरह से मार पिट कर घायल कर के भाग गया जिससे आवेदक के बाये कन्धे मे गम्भीर चोटे आई  तथा आवेदक के पिता के दाहिने पैर मे काफी चोटे आई उसके हमले से आवेदक की माँ का बाये पैर की ह़ड्डी टूट गई  और वे वही गिर कर बेहोश हो गई । शोर सुनकर जब आवेदक की  पत्नी जो घर मे सोई थी जग कर आई तो देखा कि आवेदक की  पत्नी का छोटा पर्स जिसके अन्दर 3000 रूपये व दो जोडी चाँदी के पायल सहित अमरीश राजभर चोरी कर ले गया । जिसके सम्बन्ध में वादी  के लिखित तहरीरी सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 81/23 धारा 323/325/308/382/504/506 भा0द0वि0 थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ । दिनांक घटना दि0 21.04.21 समय 00.30 बजे घटनास्थल वादी पेश दरवाजा बहद ग्राम बहलोलपुर ( भरौटी ) 4 कि0मी0 दक्षिण पूर्व, दिनांक सूचना 21 अप्रैल को समय 08.22 बजे ,वादी मुकदमा श्री संजय राजभर पुत्र स्व0 मन्नीराजभर निवासी ग्राम बहलोलपुर भरौटी थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ  मो0न0 9319589141,बनाम - अमरीश राजभर पुत्र सुराहू राजभर निवासी ग्राम बहलोलपुर भरौटी थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण-
दिनांक 22.04.23 को उ0नि0 उ0नि0 रमेश सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अमरीश राजभर पुत्र सुराह़ु राजभर निवासी बहलोलपुर भरौटी थाना मेहनाजपुर आजमगढ़ को जियापुर बाजार के पास से समय 11.40 बजे हिरासत पुलिस लिया गया तथा उसके कब्जे से दो जोड़ी चांदी का पायल , 1250 रूपये व एक अदद डंडा बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया। 
पंजीकृत अभियोग–  मु0अ0स0 81/23 धारा 323/325/308/382/504/506 भा0द0वि0 थाना मेंहनाजपुर आजमगढ़
अपराधिक इतिहास :-  मुकदमा उपरोक्त 
गिरफ्तार अभियुक्त   :-
1. अमरीश राजभर पुत्र सुराह़ु राजभर निवासी बहलोलपुर भरौटी थाना मेहनाजपुर आजमगढ़
विवरण बरामदगी : -
1- दो जोड़ी चांदी का पायल , 1250 रूपये व एक अदद डंडा
गिरफ्तार करने वाली टीम :-
उ0नि0 रमेश सिंह मय हमराह थाना मेंहनाजपुर जनपद आजमगढ़।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने