मुंबई। उर्फी जावेद आए दिन किसी ना किसी वजह से खबरों में बनी ही रहती हैं। उनकी कातिलाना अदाएं लोगों का दिल लूट ले जाती हैं। और अजीबोगरीब कपड़े लोगों का दिमाग खराब कर देती हैं।
लेकिन इस बार उर्फी जावेद ने अपने कपड़ों से लोगों का दिमाग खराब नहीं किया है। जी हां, इस बार उन्होंने कुछ अजब-गजब पहनकर लोगों को चौंकाया नहीं है बल्कि इस बार उन्होंने कोई कपड़ा पहना ही नहीं है।
बिना कपड़े के नजर आई उर्फी
उर्फी जावेद का हाल ही में एक नया लुक सामने आया है और इस लुक में वो एक बार फिर से लोगों को हैरान करती नजर आ रही हैं। उन्होंने इस बार टॉपलेस होकर कैमरे के सामने अपना वीडियो बनवाया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी ने फूलों से बनी स्कर्ट पहन रखी है। बालों में गजरा लगा रखा लेकिन ऊपर कुछ पहना ही नहीं है। उर्फी इस वीडियो में काफी ज्यादा ट्रोल हो रही हैं। उनके इस अतिबोल्ड वीडियो को देखकर लोग उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं।
'पापा मारते थे'
आपको बता दें, हाल ही में, उर्फी जावेद ने ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे को अपनी दर्दभरी कहानी बयां की है। उर्फी ने बताया कि कैसे बचपन से ही उनकी फैशन में दिलचस्पी थी। पिता भी हर रोज टॉर्चर करते थे। सुसाइड के भी ख्याल आते थे। उर्फी ने कहा, "मैं लखनऊ में क्रॉप टॉप के ऊपर जैकेट पहनती थी, वहां लड़कियों को इस तरह कपड़े पहनने की परमीशन नहीं थी। पापा अब्यूसिव थे, वह मुझे तब तक मारते थे, जब तक कि मैं होश नहीं खो देती थी। मुझे सुसाइड के ख्याल आते थे।"
17 की उम्र में घर से भागी
उर्फी जावेद ने बताया कि पिता का टॉर्चर से ऊबकर वह 17 साल की उम्र में घर से भागकर दिल्ली आ गई थीं। एक्ट्रेस ने कहा, "मैं बिना पैसे ही घर से भाग गई। मैं ट्यूशन लेती थी और कॉल सेंटर में जॉब भी करती थी। इस बीच पिता ने हमारी फैमिली को भी त्याग दिया। मैं अपनी मां से मिली। मैं मुंबई आ गई और डेली सोप में छोटे-मोटे रोल किए। फिर मुझे बिग बॉस में आने का मौका मिला और यहां से मुझे पहचान मिली। मुझे हमेशा से फैशन पसंद था। फिर मैंने इसे चुना और मैं ट्रोल होने लगी। हर दिन मैं बोल्ड होती गई। मैंने दूसरों को अपने आप को डिफाइन नहीं करने दिया। मैं जल्द ही मुंबई में अपना घर खरीदने जा रही हूं।"साभार Filmibeat।
देखिए विडियो 👇 वीडियो देखने के लिए लिंक पर टैप करें
https://www.instagram.com/reel/CqzxIDlg3Zc/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें