गमछे के सहारे खलासी का लटकता मिला शव, घटना से परिजनों में मचा कोहराम

गमछे के सहारे खलासी का लटकता मिला शव, घटना से परिजनों में मचा कोहराम

आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव स्थित आंबेडकर मूर्ति के पास खड़ी एक ट्रक पर गमछे के सहारे खलासी का शव लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेजवा दिया।

घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।

मोहिउद्दीनपुर गांव निवासी करन कुमार (30) गांव के ही एक व्यक्ति के ट्रक पर बतौर खलासी काम करता था। सोमवार की शाम वह घर से फरिहां बाजार किसी काम से गया था। बाजार से वापस लौटने पर वह गांव स्थित आंबेडकर मूर्ति के

पास खड़े ट्रक पर पहुंचा। इसके बाद देर रात उसका शव ट्रक पर ही गमछ़े के सहारे लटकता मिला। करन का शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना पर गंभीरपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। मृतक के तीन भाई व एक बहन बताए गए है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दिया है। वहीं पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। एसओ गंभीरपुर विजय प्रकाश मौर्य ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। साभार ए.यू।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने