आजमगढ़ । जिले के अहिरौला थाना क्षेत्र के दो सिपाहियों पर भाजपा एमएलसी रामसूरत राजभर के बेटे के साथ अहिरौला थाने पर तैनात सिपाहियों पर अभद्रता करने का आरोप लगा है। इस मामले की शिकायत भाजपा एमएलसी रामसूरत राजभर ने जिले के एसपी अनुराग आर्य से की। अहिरौला थाने के माहुल पुलिस चौकी पर तैनात ऋषिकेश यादव और अक्षय कन्नौजिया ने शगुन के वाहन को रोक दिया और बुरी तरह मारने पीटने लगे।
यह घटना उस समय घटी जब शगुन अपने घर मक्खापुर से बाइक से माहुल बाजार आ रहा था, बाजार में जाम लगा था। अकारण ही अहरौला थाना के पुलिस चौकी माहुल पर तैनात सिपाही ऋषिकेश यादव और अक्षय कन्नौजिया ने शगुन के वाहन को रोक दिया और बुरी तरह मारने पीटने लगे। सिपाहियों की मारपीट से शगुन को चोटें आई। इस मामले में शगुन राजभर ने थाने में तहरीर देकर सिपाहियों के कृत्य की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की।
SP ने बैठाई जांच
मामले की जानकारी होने पर जिले के एसपी अनुराग आर्य ने दोनों सिपाहियों को पुलिस लाइन से संबंद्ध कर दिया है। इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए सीओ फूलपुर अनिल कुमार को नामित किया गया है। एसपी अनुराग आर्य का कहना है कि इस पूरे प्रकरण की प्रारम्भिक जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस कर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।साभार डीबी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें