बरेली। जिले में परिवार वालों ने प्रेम संबंध का विरोध किया तो शबीना ने हिन्दू धर्म अपनाकर अपना नाम सोनम रख लिया और अगस्त्य मुनि आश्रम में सोमपाल संग सात फेरे लेकर दोनों एकदूसरे के हो गए।
उन्होंने खुद को खतरा बताकर पुलिस से सुरक्षा देने की मांग की है।
सोमपाल विशारतगंज के गांव कुंदरई खुर्द और शबीना वार्ड छह अंबरपुर गांव की रहने वाली हैं। दोनों के बीच करीब तीन साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों ने शादी का फैसला किया तो मजहब आड़े आ गया। शबीना के घर में विरोध शुरू हो गया और उसकी शादी तय कर दी गई। मई में उसका निकाह करने की तैयारी थी। इस पर दोनों ने घर छोड़ने का फैसला लिया। सोमवार दोनों मढ़ीनाथ स्थित अगस्त्य मुनि आश्रम पहुंचे और पंडित केके शंखधार को पूरी बात बताई। दोनों ने खुद के बालिग बताकर उसके दस्तावेज भी सौंपे और शादी कराने की बात कही। पंडित शंखधार ने शबनम का शुद्धिकरण कराया। इसके बाद उसने हिंदू धर्म अपनाकर अपना नाम सोनम रख लिया और फिर विधि विधान से दोनों के विवाह की रस्म पूरी कराई गई। युगल ने जान को खतरा बता पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें