पत्नी को धमकाने तमंचा लेकर ससुराल पहुंचा युवक, पुलिस ने तमंचा सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

पत्नी को धमकाने तमंचा लेकर ससुराल पहुंचा युवक, पुलिस ने तमंचा सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

फिरोजाबाद। पत्नी से मुकदमा लड़ रहा एक पति सोमवार को पत्नी को धमकाने तमंचा लेकर ससुराल पहुंच गया. पुलिस ने उसे तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया.

थाना बसई मौहम्मदपुर के गांव नगला शेख निवास प्रेमचन्द्र ने सोमवार को क्षेत्र में भ्रमण कर रही पीआरवी संख्या 3620 को सूचना दी कि उसकी बेटी कमलेश का अपने पति से केस चल रहा है.

कमलेश का पति घर आकर मारने की धमकी दे रहा है, उसके पास तमंचा भी है. तत्काल पीआरवी पर तैनात सिपाही रवि कमार व होमगार्ड रामसेवक ने सक्रियता दिखाई. वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस टीम ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास एक तमंचा 315 बोर 02 जिंदा कारतूस बरामद हुये.

पुलिस टीम के अनुसार आरोपी ने अपना नाम धीरज पुत्र दयाराम निवासी बन्ना तारोली थाना फतेहाबाद जनपद आगरा बताया है. पीआरवी टीम आरोपी को थाना बसई मौहम्मदपुर ले आयी और उसे थाना पुलिस के सुपुर्द किया है. पीआरवी कर्मियों की सक्रियता की ग्रामीणों ने सराहना की है. साभार यूके।

पकड़ा गया आरोपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने