अतीक अहमद के ध्वस्त हो चुके ऑफिस में पुलिस को मिले चाक़ू, साड़ी और ब्लड स्पॉट,फोरेंसिक टीम ने शुरू किया जांच

अतीक अहमद के ध्वस्त हो चुके ऑफिस में पुलिस को मिले चाक़ू, साड़ी और ब्लड स्पॉट,फोरेंसिक टीम ने शुरू किया जांच

प्रयागराज। अतीक अहमद के ध्वस्त हो चुके ऑफिस में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं. प्रयागराज के चकिया में अतीक अहमद का दफ्तर है. तोड़े गए दफ्तर में चाक़ू और ब्लड स्पॉट मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई. ब्लड स्पॉट फर्स्ट फ्लोर से लेकर सेकेण्ड फ्लोर के कमरों, किचन और सीढ़ियों पर हैं.

किचन में रखा सामान फैला हुआ है और हीटर सहित दूसरे तमाम वस्तुएं टूटे पड़े मिले. एक कमरे में महिला की साड़ी और ब्लड स्पॉट भी मिले हैं. हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस की टीम फिलहाल छानबीन में जुटी है साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया है.

पुलिस को आशंका है कि किसी महिला की यहां हत्या करने के बाद उसकी लाश बाहर ले जाकर फेंकी गई है. मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई है. टीम जांच कर रही है कि ब्लड कितने दिन पुराना है. सबूत जुटाए जा रहे हैं. PDA अफसरों का कहना था कि अवैध रूप से किए गए निर्माण को हटाने के संबंध में अतीक अहमद को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उसने इसे नजरअंदाज कर दिया था, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई थी.

अतीक का यह वही दफ्तर है, जहां पुलिस ने छापा मारकर 74 लाख 72 हजार रुपए और 10 पिस्टलें बरामद की थीं. प्रयागराज प्राधिकरण ऑथोरिटी (PDA) ने 21 सितंबर 2020 को अतीक अहमद के चकिया कर्बला स्थित आलीशान दफ्तर को गिरा दिया था. तब से खाली पड़ा था. अतीक अहमद के इस दफ्तर का अगला हिस्सा दो बार गिराया जा चुका है.

मौके पर दफ्तर में एक चाकू भी पड़ा हुआ था. अभी साफ नहीं हो पाया है कि यह ब्लड किसका है. सीढ़ियों और कपड़ों पर ब्लड स्पॉट मिले हैं. पुलिस CCTV की मदद से छानबीन कर रही है. फोरेंसिक टीम यह जांच करेंगी कि ये ब्लड स्पॉट हैं या कुछ और. ब्लड स्पॉट हैं तो किसके हैं, यह भी जांच का विषय है. आस-पास लगे CCTV कैमरों की मदद ली जाएगी. साभार टीवीसी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने