रामनरेश प्रजापति, जौनपुर
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में शनिवार को राष्ट्रीयशिक्षा नीति के परिदृश्य में प्रतियोगी परीक्षाओं कीसंभावना विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौरमुख्य वक्ता लोक सेवा आयोग मध्य प्रदेश के अध्यक्ष प्रो. राजेश लाल मेहरा ने कहाकि राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 प्रतियोगी परीक्षाओं की नीतिको सपोर्ट करती है। विद्यार्थी हमेशा अपनी सोच को सकारात्मक एवं संकल्प को शुभ रखें।
विद्यार्थियों को इंटरव्यू के दौरान औपचारिकताओं का पालन करते हुए यह ध्यान देनाचाहिए कि उनका व्यवहार बनावटी न हो। वर्तमान में विद्यार्थियों में धैर्य की कमीहोती जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति भरोसे की है। अगर हम किसी का भरोसा जीत लेते हैं तो भले ही कामयाबी न मिले किंतु हमारेमें एक बड़े व्यक्तित्व का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि असफलता निराशा नहींसफलता का दूसरा मार्ग दिखाती है। उन्होंने प्रेमचंद के ईदगाह का जिक्र करते हुएकहा कि साहित्य कैरियर निर्माण में भले ही सहायक नहीं हो लेकिन आपके अंदर संवेदनापैदा कर बड़ा जरूर बना देती है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा मेंसफलता के कई टिप्स दिए।कार्यक्रम कीअध्यक्षता कर रहीं कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षानीति जब भी बनी उस समय के परिवेश के हिसाब से बनी है। इस शिक्षा नीति में मातृभाषाऔर बुनियादी शिक्षा की मजबूती पर जोर दिया गया है ताकि उच्च शिक्षा तक इसकी दृढ़ताकायम रहे। उन्होंने कहाकि वर्तमान में प्रतियोगिता काफी बढ़ गयी है। ऐसे में लोक साहित्य, संस्कृति औरराष्ट्रवाद के साथ यह शिक्षा नीति प्रतिभागियों के लिए काफी लाभप्रद है।कार्यक्रम केविशिष्ट अतिथि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. सत्यप्रकाश पाल ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में विद्यार्थी के तर्कशक्ति का परीक्षणकिया जाता है। इसमें विषय के साथ-साथ विद्यार्थी के धैर्य और संयम की भी परीक्षाहोती है। विषयप्रवर्तन एवंकार्यक्रम की रूपरेखा आईक्यूएसी के समन्वयक प्रो. मानस पांडेय ने प्रस्तुत किया। संचालन डॉ. अनु त्यागी और धन्यवाद ज्ञापन डॉ रमांशु प्रभाकर सिंह ने किया। संगोष्ठी मेंसहायक अनुसंधान अधिकारी डा. माधुरी यादव मेहरा, प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, प्रो. अजयद्विवेदी, प्रो. मिथिलेश सिंह, डॉ. मनोज मिश्र, डॉ प्रमोद यादवा, डा. रसिकेश, डॉ.सुनील कुमार, डा. जान्हवी श्रीवास्तव, डॉ. मंगला प्रसाद, डॉ. पुनीत धवन, डॉ.द्विब्यंदु मिश्र, डॉ. विनय वर्मा, अमित मिश्र, संस्कार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें