आईएचआईपी पोर्टल(बीमारियों को दर्ज कर उपचार करने में) जौनपुर टॉप पर अलीगढ़ फिसड्डी

आईएचआईपी पोर्टल(बीमारियों को दर्ज कर उपचार करने में) जौनपुर टॉप पर अलीगढ़ फिसड्डी

अलीगढ़ । जनपद में पाए जाने वाले रोगियों को उपचार तक पहुंचाने के लिए आईएचआईपी पोर्टल लॉन्च किया गया है। जिसमें सीएचसी के अंतर्गत आने मरीज और बीमारी की जानकारी दर्ज की जाती है। पर बीमारियों को दर्ज करने के मामले में अलीगढ़ की रिपोर्ट अच्छी नहीं है। इस मामले में जौनपुर जनपद ने रिकॉर्ड बनाया है। प्रतिदिन 450 से अधिक रोगियों को दर्ज करने पहले स्थान पर है, जबकि अलीगढ़ दसवें पायदान पर काबिज है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुखार मलेरिया डेंगू और अन्य रोगियों की संख्या को दर्ज करने के लिए इंटीग्रेटेड डिसीज सर्विलांस पोर्टल दिया गया है। जिसपर आशा, सीएचसी और पैथालॉजी लैब द्वारा मरीजों की संख्या आदि दर्ज की जाती है। जिससे की उन मरीजों को उपचार तक लाया जा सके। मरीजों को चिन्हित करने और उपचार देने के मामले में प्रदेश में जौनपुर जनपद ने रिकॉर्ड बनाया है। जौनपुर प्रतिदिन 450 से अधिक मरीजों की जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध करा रहा है। प्रतिदिन 89.81 फीसदी डाटा अपलोड किया जा रहा है। जबकि अलीगढ़ इस मामले में बेहद पीछे हैं। अलीगढ़ द्वारा प्रतिदिन करीब 209 से लेकर 228 मरीजों की ही जानकारी दी जा रही है। औसतन साप्ताहिक रिपोर्ट 67 फीसदी के करीब है। वहीं संभावित मरीजों को डाटा देने में फरूखाबाद अव्वल तो अलीगढ़ 27वें नंबर पर काबिज है।

लैब रिपोर्ट देने में आजमगढ़ अव्वल

आईएचआईपी पोर्टल पर प्रतिदिन लैब द्वारा भी मरीजों की रिपोर्ट दी जाती है। लेकिन इस रिपोर्ट में अलीगढ़ अन्य जनपदों से बेहद पीछे है। लैब रिपोर्ट देने के मामले में आजमगढ़ जनपद अव्वल है। जबकि अलीगढ़ 28वें नंबर पर काबिज है। आजमगढ़ द्वारा प्रतिदिन 90 से 94 रिपोर्ट दी जा रही है। इस सप्ताह इनके द्वारा 92 फीसदी रिपोर्टिंग की गई है। जबकि अलीगढ़ द्वारा मात्र 63 फीसदी ही रिपोर्टिंग की गई है।

फार्म एस पर सूचना देने वाले टॉप 10 जनपद

जनपद फीसदी

जौनपुर 89.89

संत कबीर नगर 77.39

मेरठ 75.59

महाराजगंज 74.20

मैनपुरी 73.72

हमीरपुर 71.34

अयोध्या 70.80

फतेहपुर 70.10

कन्नौज 67.91

अलीगढ़ 67.41

संचारी अभियान जनपद में शुरू हो गया है। संचारी अभियान के तहत मिलने वाले मरीजों को इस पोर्टल पर दर्ज कराया जाएगा। अलीगढ़ अभी टॉप 10 में शामिल है। पर और भी बेहतर करने के लिए आशा, सीएचसी और पैथालॉजीलैब को निर्देश दिए गए हैं। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने