शिक्षक पर छात्राओं से अश्लील हरकत करने का मामला आया सामने,बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी जांच

शिक्षक पर छात्राओं से अश्लील हरकत करने का मामला आया सामने,बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी जांच

जौनपुर। बदलापुर क्षेत्र के एक कम्पोजिट विद्यालय के शिक्षक पर छात्राओं से अश्लील हरकत करने का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए बीएसए डा.गोरखनाथ पटेल ने जांच खंड शिक्षा अधिकारी बदलापुर शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी को सौंप दी है।

प्रधानाध्यापिका ने भी घटना को स्वीकार किया है। बीईओ ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेकर जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।

मारपीट में दो घायल

सिकरारा। थाना क्षेत्र के कुठली बस्ती गांव निवासी चंद्रशेखर यादव पुत्र रामखेलावन यादव ने थाने पर अपने विपक्षियों के खिलाफ तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षी राकेश यादव , बृजेश यादव, गुल्लू यादव , बालकृष्ण उर्फ माधव , विवेक उर्फ शोले ने शोभा देवी पत्नी लहुरी यादव,विद्या यादव पत्नी बालकृष्ण उर्फ माधव निवासी कुठली गांव के चौराहे के बगल हमें रोककर व हमारे लड़के विजय यादव को गाली गलौज देते हुए मारा पीटा व जान से मारने की धमकी भी दी। वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। साभार एचटी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने