कलयुगी मां ने मासूमों की गला रेत कर की हत्या,घटना के दूसरे दिन भी कई घरों के नही जले चूल्हे

कलयुगी मां ने मासूमों की गला रेत कर की हत्या,घटना के दूसरे दिन भी कई घरों के नही जले चूल्हे

गाजीपुर। कासिमाबाद थाना क्षेत्र के हमीरपुर गांव में मां द्वारा दो मासूमों की गला रेतकर हत्या करने के मामले में रविवार को दूसरे दिन कई घरों के चूल्हे नहीं जले। घटना के दूसरे दिन भी रविवार को कई घरों के चूल्हे नहीं जले।

परिजनों के बिलखने से माहौल पूरी तरह गमगीन रहा। हादसे में बची मासूम आराध्या उर्फ परी यादव आने-जाने वालों के चेहरे को गुमसुम निहारती रही। शनिवार की शाम पिता अजीत यादव के पहुंचते ही घर में लोगों के करुण क्रंदन ने वहां मौजूद अन्य लोगों की आंखें भी नम कर दीं। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद दोनों मासूमों का शव गंगा में प्रवाहित कर दिया गया।

मासूमों के बाबा रामबचन यादव ने बताया कि तीनों बच्चे हमेशा नीतू के साथ उसी कमरे में सोते थे। कभी भी बच्चों के साथ वह दुर्व्यवहार नहीं करती थी। वह बच्चों से बेहद प्यार करती थी। हमेशा अपने साथ सुलाती थी।

अचानक उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, जिससे सभी अचंभित हैं।हृदय विदारक इस वारदात के बाद परिजन सहित पूरा क्षेत्र दहल गया है। घटना को लोग भूल नहीं पा रहे हैं, उनके जेहन में यह उक्त बातें कौंध रही हैं कि यह किस कारण किन वजहों से मां ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया। क्षेत्र के लोग इसे कोई ना कोई कारण जरूर मान रहे हैं। उधर, शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए जनप्रतिनिधियों सहित मित्र रिश्तेदारों का आने जाने का क्रम बना हुआ है। मालूम हो कि हमीरपुर गांव निवासी मां नीतू यादव ने अपने दो मासूमों औरव उर्फ हैप्पी और हर्षित की गला रेतकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्यारोपी मां नीतू यादव को शनिवार की देर शाम जेल भेज दिया था।साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने