कुएं में मिली अज्ञात युवती का शव,नहीं हो सकी शिनाख्त,पुलिस आस-पास के इलाकों में लड़कियों के मिसिंग का पता लगाने में जुटी

कुएं में मिली अज्ञात युवती का शव,नहीं हो सकी शिनाख्त,पुलिस आस-पास के इलाकों में लड़कियों के मिसिंग का पता लगाने में जुटी

आजमगढ़ । जनपद में कुएं में अज्ञात युवती का शव मिला है। शव की जानकारी आसपास के लोगों को दुर्गंध आने पर हुई। घटना मुबारकपुर थाना क्षेत्र के भटौरा इंडियन पेट्रोल पंप के पीछे की है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कुएं से शव को बाहर निकाला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने बताया कि युवती का शव कुछ दिन पुराना है। वहीं हत्या और आत्महत्या के बीच पुलिस घटना का एंगल तलाशने में जुट गई है।

नहीं हो सकी शिनाख्त
पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना के बारे में जानकारी जुटाना शुरू कर दिया। इस बारे में पुलिस आस-पास के इलाकों में लड़कियों के मिसिंग का पता लगा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शव के शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो सके। साभार डीबी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने