जौनपुर। जिले के दिलराजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अतरडीहा में तैनात एक शिक्षक पर मासूम की बेरहमी से पिटने का आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह कार्रवाई पीड़ित के परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर की गई है।
गांव निवासी रवींद्र नाथ सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया लगाया कि उनके पांच वर्षीय पौत्र नमन सिंह हाल ही में विद्यालय जाना शुरू किया है। उसे वहां कार्यरत शिक्षक राजेश यादव ने किसी बात को लेकर डंडे से कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा। बच्चा रोते हुए घर गया और परिजनों को आपबीती बताई।
इसके बाद रवींद्र नाथ सिंह ने थाने में लिखित शिकायत की। मामले के संबंध में थानाध्यक्ष सरपतहां लक्ष्मण विक्रम सिंह ने बताया कि पीड़ित के परिजन की तहरीर पर आरोपी शिक्षिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
भाजपा एमएलसी के पुत्र संग मारपीट के आरोपी दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, सीओ फूलपुर को जांच का जिम्मा
सगी बहनों पर जानलेवा हमला करने के आरोप में चार पर केस
बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के छंगापुर गांव में घर में घुस कर दो सगी बहनों पर धारदार हथियार से हमला कर घायल करने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ग्राम छंगापुर निवासी वेद प्रकाश पाठक ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि जमीनी विवाद को लेकर 19 अप्रैल की सुबह पड़ोस के विवेक पाठक, कृपामणि पाठक, अनुराग पाठक, मंगला राय पाठक ने घर में घुसकर दो बहनों प्रियांशी और सरीता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। प्रभारी निरीक्षक विनीत राय ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साभार ए यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें