राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले गुलशन यादव के खिलाफ छेड़खानी सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज

राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले गुलशन यादव के खिलाफ छेड़खानी सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज

प्रतापगढ़। सामाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव के भाई गुलशन यादव व पांच अज्ञात साथियों के खिलाफ एक महिला की शिकायत पर कुंडा पुलिस ने सोमवार को मारपीट, छेड़खानी सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

गुलशन यादव की पत्नी सीमा यादव वर्तमान में कुंडा नगर पंचायत की अध्यक्ष हैं। निकाय चुनाव में वह फिर सपा की ओर से दावेदार हैं। दूसरी ओर उनके समर्थक इसे राजनीतिक साजिश बता रहे हैं।

कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ 2022 में सपा से चुनाव लड़ने वाले गुलशन यादव के खिलाफ पुलिस ने सोमवार को कबड़ियागंज मोहल्ले की युवती की शिकायत पर केस दर्ज किया। मामले में सपा नेता सहित छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 16 अप्रैल को गुलशन यादव अपने पांच साथियों के साथ उसके घर पहुंचा।

मोटर पंप की पाइप तोड़ने का आरोप लगाकर उसे पीटा और वस्त्र फाड़कर छेड़खानी की। केस दर्ज होने के बाद सोमवार की दोपहर गुलशन यादव पत्नी का नामांकन कराने स्थानीय तहसील पहुंचे थे। प्रस्तावक व मोबाइल देख पुलिस ने दोनों को रोका। गुलशन व उनकी पत्नी का पुलिस ने मोबाइल नामांकन से पहले ही जमा करा दिया था। दूसरी ओर सपा नेता पर दर्ज मुकदमे को उनके समर्थक राजनीतिक साजिश बता रहे हैं।

टीईटी सहित ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के करनपुर मोहल्ले में रहने वाली ज्योतिबाला नागर ने उदयपुर थाना क्षेत्र के शीतल का पुरवा गांव के आरोपी टीईटी पति राकेश, ननद मीरा, महिमा, सास शांति देवी, ननदोई लालचंद्र, सुशील कुमार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। पीड़िता के अनुसार 22 नवंबर 2021 को उसकी शादी हुई। शहर में डेढ़ बिस्वा जमीन को लेकर उस पर व मायके पक्ष के लोगों पर दबाव बनाया गया। कोर्ट से मामले की शिकायत पर समझौता होने के बावजूद बीते 12 अप्रैल को पीड़िता के साथ ससुरालियों ने मारपीट की। मामले की जांच के बाद नगर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई का भरोसा दिया है। साभार ए यू।

गुलशन यादव,फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने