पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने प्रायोगिक परीक्षा का अंक नहीं देने पर कॉलेजों को नोटिस किया जारी

पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने प्रायोगिक परीक्षा का अंक नहीं देने पर कॉलेजों को नोटिस किया जारी

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में स्नातक स्नातकोत्तर के सेमेस्टर परीक्षाओं का मूल्यांकन अंतिम चरण में है। परीक्षा परिणाम 20 अप्रैल से जारी होगा। अब तक 83 महाविद्यालयों ने मौखिक परीक्षा का अंक विश्वविद्यालय को नहीं भेजा हैं।

इससे परीक्षा परिणाम आने में देर हो सकती है। विश्वविद्यालय प्रशासन इन कॉलेजों को एक बार फिर नोटिस जारी करने की तैयारी कर रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने महाविद्यालयों को पत्र जारी कर दस अप्रैल तक प्रायोगिक, मौखिक व मिड टर्म परीक्षा कराकर अंक भेजने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद विश्वविद्यालय से संबद्ध गाजीपुर और जौनपुर के 83 कॉलेजों ने अंक उपलब्ध नहीं कराया। विश्वविद्यालय प्रशासन लापरवाही बरतने वाले काॅलेजों के ऊपर अर्थदंड लगाने की तैयारी कर रहा है।.......
वर्जन--
विश्वविद्यालय 20 अप्रैल के बाद कुछ विषयों के रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर रहा है। जिन कॉलेजों ने प्रायोगिक व मिड टर्म परीक्षा का अंक उपलब्ध नहीं कराया है। उन कॉलेजों को नोटिस जारी कर अर्थदंड लगाने की तैयारी की जा रही है।
- बीएन सिंह, परीक्षा नियंत्रक, पूर्वांचल विश्वविद्यालय।साभार ए यू।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने