विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर हरेंद्र देव सिंह ने एक महिला का सफलता पूर्वक किया (आईसीडी) इम्प्लैंटेशन

विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर हरेंद्र देव सिंह ने एक महिला का सफलता पूर्वक किया (आईसीडी) इम्प्लैंटेशन

जौनपुर। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर हरेंद्र देव सिंह ने एक महिला का (आई .सी .डी) सिंगल चैम्बर इंट्राकार्डियक डिफ़िब्रिलेटर जो बॉस्टन साइंटिफिक कंपनी का हैं उसका इम्प्लैंटेशन सफलता पूर्वक किया ।

कृष्णाहार्ट केयर की कैथ लैब की टीम को डाक्टर हरेंद्र देव सिंह ने हार्दिक बधाई दी और बताया की कृष्णा हार्ट केयर पिछले 10 सालों से जनपद तथा निकटवर्ती जनपदों को या सेवा लगातार प्रदान कर रहा है।

इम्प्लैंटेशन के दौरान डाक्टर सिंह के सहयोगी डाक्टर काशी, डाक्टर राकेश,नवीन, उज्ज्वल, चंद्र प्रकाश आदि उपस्थित रहे।

अगले रविवार यानी 16 तारीख़ को मुफ़्त पेसमकर की जाँच शिविर लगाया जायेगा। जिन मरीजों को बोस्टन बाइट्रोनिक्स कंपनी का पेसमकर लगे हैं वो आकर जाँच करवा सकते हैं।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने