देवरिया/बैतालपुर । हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड बैतालपुर देवरिया में बृहस्पतिवार को एनडीआरएफ यानी नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स के उपमहानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा के कुशल दिशा निर्देशन में
रीजनल रिस्पांस सेंटर ( आरआरसी)गोरखपुर के उप कमांडेंट संतोष कुमार के नेतृत्व में कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया टीम का नेतृत्व कर रहे उपनिरीक्षक जयप्रकाश कुमार ने बताया कि आए दिन होने वाली कैमिकल और आग जैसी इमरजेंसी को काबू पाने के लिए और भूस्खलन, भूकंप, बाढ़ , सड़क सुरक्षा जैसी आपदाओं के दौरान जीवन सुरक्षा के उपाय तथा साथ ही ध्वस्त ढांचा में फंसे हुए इमरजेंसी मूव टेक्निक से किस तरह बाहर निकाला जाता है के प्रदर्शन दिखाएं आपदा के दौरान घायल व्यक्तियों को अस्पताल से पूर्व
चिकित्सा के बारे में बताया गया और साथ ही इन आपदाओं में प्रयोग करने वाली रेस्क्यू तकनीकी में फंसे हुए लोगों को निकालने तथा उनकी प्राथमिक उपचार देने के बारे में बताया गया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में ड्रेसिंग बैंडेज खून के बहाव को रोकना तथा फैक्चर को सुरक्षित करने तथा कृत्रिम सास(सीपीआर) का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण किया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश आपदा के प्रति जागुरूकता को बढ़ाना एवं जलवायु में हो रहे परिवर्तन पर चर्चा करना था। जिससे किसी भी आपदा के समय अमूल्य मानव के जीवन को बचाया जा सके इस अवसर पर कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के जरिए एनडीआरफ गोरखपुर के उपनिरीक्षक जयप्रकाश कुमार एवं अन्य जवान मौजूद रहे। हिंदुस्तान पैट्रोलियम कापरेशन लिमिटेड के असिस्टेंट मैनेजर ललित गोयल एवं सेफ्टी ऑफिसर और अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे ।
![]() |
फाइल फोटो |
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें