कोतवाली और चौकी पुलिस ने थानागद्दी बाजार से अवैध अतिक्रमण को हटवाया

कोतवाली और चौकी पुलिस ने थानागद्दी बाजार से अवैध अतिक्रमण को हटवाया

जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी बाजार में कोतवाली और चौकी पुलिस ने बृहस्पतिवार को अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया। दुकानों के सामने पटरियों तक फैले समान को दुकान के अंदर रखवाया।

ठेले व खोमचे को पटरियों पर रखकर दुकानदारी नहीं करने की चेतावनी दी। फिर से ऐसा करने पर चालान किया जाएगा। केराकत कोतवाल आदेश त्यागी ने बताया कि चंदवक और जौनपुर के पुल बंद हो जाने से रोडवेज सहित भारी वाहन थानागद्दी होते हुए आजमगढ़, गोरखपुर सहित अन्य जिलों को जा रहे हैं। भारी वाहनों की आवाजाही और बाजार में दुकानदारों के अतिक्रमण से जाम लग रहा है। बाजार में बेतरतीब अतिक्रमण की स्थिति को सुधारने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। थानागद्दी बाजार के मुख्य चौराहों पर पुलिस ने दुकानदारों को समझाते हुए सामान हटवाया। साभार ए यू।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने