ईशा हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा,ईशा के इस तरह के जिद के कारण अंशु ने निर्मम हत्या को दिया अंजाम

ईशा हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा,ईशा के इस तरह के जिद के कारण अंशु ने निर्मम हत्या को दिया अंजाम

शामली । जनपद के बंतीखेड़ा गांव के ईशा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। आरोपी प्रेमी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि नवरात्र में ईशा एक ऐसी जिद करती थी। जिसे लेकर दोनों का झगड़ा हुआ और आरोपी आशु उर्फ अंशु ने उस पर दरांती से हमला कर हत्या कर दी।

इसके बाद शव को गांव में नलकूप के कुएं में फेंक दिया।

बंतीखेड़ा गांव में शुक्रवार सुबह युवती का शव नलकूप के कुएं में पड़ा मिला था। जिसकी शिनाख्त परिजनों ने फतेहपुर निवासी ईशा उर्फ नईमा के रूप में की थी। ईशा के पिता राशिद ने बंतीखेड़ा निवासी आशु उर्फ अंशु पुत्र अजीत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

परिजनों ने बताया था कि दो मार्च को ईशा अपने घर से लापता हो गई थी। इसके बाद वह 13 मार्च को वापस घर लौट आई थी। ईशा ने परिजनों को बताया था कि उसने बंतीखेड़ा निवासी आशु से प्रेम विवाह कर लिया है। इसके बाद वह 17 मार्च को फिर से घर से चली गई।

राशिद के मुताबिक उनके फोन पर आशु के पिता अजीत का फोन आया। उन्होंने बताया था कि ईशा उनके यहां आ गई, इसे ले जाओ। वह अपने पुत्र के साथ बंतीखेड़ा पहुंचे थे और ईशा को समझाने का प्रयास किया था, लेकिन वह नहीं मानी और आशु के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। जिसके बाद परिजन वापस लौट आए। 31 मार्च की सुबह ईशा का शव मिला।

गिरफ्तार किए गए आशु से की गई पूछताछ का हवाला देते हुए बताया कि 2021 में आशु ने इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की। इस दौरान शामली आते-जाते ईशा से प्रेम-प्रसंग हो गया। आठ माह पूर्व मुजफ्फरनगर में दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। दो मार्च को ईशा उसके घर पहुंच गई, तब उसने शादी की बात परिजनों को बताई।

परिजनों और समाज के विरोध के कारण 13 मार्च को ईशा अपने घर चली गई। लेकिन 17 मार्च को फिर से वापस उनके घर आ गई। इस बीच नवरात्र शुरु हो गए। ईशा नवरात्र में मीट खाने की जिद करती थी। इसे लेकर झगड़ा होने लगा।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि नवरात्र के दौरान ईशा मीट खाने की जिद करती थी। 29 मार्च की रात को भी उसने मीट खाने का जिद की जिस पर फिर से झगड़ा हुआ तो उसने ईशा पर दरांती से प्रहार किया। सिर में दरांती के वार से वह बेहोश हो गई। उसके कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई।

हत्या के बाद आरोपी आशु ने ठेले से शव ले जाकर कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने आशु के पास से आला-ए-कत्ल दरांती, शव को लपेटकर ले जाने में प्रयोग किया गद्दा, रेहड़ा व नमक का खाली प्लाटिक का कट्टा भी बरामद किया है। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने