माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी के तलाश में पुलिस ने की छापेमारी,तीन टीमों का हुआ गठन

माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी के तलाश में पुलिस ने की छापेमारी,तीन टीमों का हुआ गठन

गाजीपुर। माफिया मुख्तार अंसारी पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। गाजीपुर में पुलिस ने माफिया मुख्तार की पत्नी आफसा अंसारी के ऊपर घोषित इनाम को 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दिया है।

अफसा अंसारी IS-191 गैंग की सदस्य के तौर पर चिह्नित

वहीं मऊ पुलिस ने अफसा पर 25000 का इनाम घोषित किया है। मुहम्मदावाद के पैतृक आवास पर पुलिस ने छापेमारी की है। मऊ पुलिस अफसा पर दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मामले में एफआईआर दर्ज कर सिलसिले में तलाश है।

पुलिस फाइल में मुख्तार की पत्नी अफसा अंसारी IS-191 गैंग की सदस्य के तौर पर चिह्नित है। पुलिस को अफसा अंसारी के ऊपर दर्ज कई आपराधिक मामलों में तलाश कर रही है।

मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी फरार

गुरुवार को मुहम्मदाबाद स्थित मुख्तार के पैतृक घर में पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान पुलिस टीम ने घर में मौजूद सदस्यों से पूछताछ की। फिलहाल आफसा का कोई सुराग न मिलने के बाद वापस लौट गयी। मऊ पुलिस ने अफसा की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम गठित की हैं। मऊ के दक्षिण टोला थाने में अफसा अंसारी पर गैंगस्टर एक्ट का मामला दर्ज है। साभार डीबी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने