हापुड़ । उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की पुलिस से अपराधी खौफजदा है, इसकी ताजा उदाहरण हापुड़ में देखने को मिली है। जहां एक शख्स पुलिस से बचकर कोर्ट में बुर्का पहनकर सरेंडर करने पहुंच गया, लेकिन कचहरी में तैनात पुलिस की नजर उस पर पड़ गई और पुलिसकर्मियों ने जब उसका बुर्का हटाया तो सभी हैरान रह गए। बुर्के के अंदर एक आरोपी था जो पुलिस के डर के चलते कचहरी में सरेंडर करने के लिए आया था। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक, आफताब नाम का आरोपी हापुड़ में मोती कॉलोनी का रहने वाला है। जिस पर रेप का मुकदमा चल रहा था। आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा था और बार-बार पुलिस को गच्चा देकर छिपा था, लेकिन गुरुवार जब आरोपी बुर्का पहनकर कचहरी पहुंचा तो पुलिस के हत्थे चढ़ा गया। फिलहाल हापुड़ नगर कोतवाली पुलिस ने उसे पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी किसी मामले में वांछित चल रहा था जो आत्मसमर्पण करने के उद्देश्य से न्यायालय पहुंचा जिसे पुलिस ने सरेंडर करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस बारे में पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अशोक सिसोदिया का कहना है कि कचहरी के गेट पर एक व्यक्ति बुर्का पहनकर अंदर घुसने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने संदिग्ध को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर आफताब पुत्र नसीम निवासी मोती कॉलोनी जो कि दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहा था का पता चला। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। साभार ईटीवी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें