जानवरो के बीच ऐसा प्यार शायद ही देखने को मिले,कुएं में बिल्ली फंस गई तो बंदर बचाने पहुंच गया,ऐसे किया रेस्क्यू,देखे विडियो

जानवरो के बीच ऐसा प्यार शायद ही देखने को मिले,कुएं में बिल्ली फंस गई तो बंदर बचाने पहुंच गया,ऐसे किया रेस्क्यू,देखे विडियो

अजब गजब। सोशल मीडिया पर जानवरों और बच्चों को दिखाने वाले वीडियो अक्सर बड़ी तेजी से वायरल होते हैं. वीडियो में इनकी मासूम शरारतें और दिलचस्प हरकतें लोगों का दिल आसानी से जीत लेते हैं.

कई वीडियो में जानवरों को आपस में लड़ते तो कई वीडियो में इनके अजब-गजब प्यार और देखभाल को देखा जा सकता है. ऐसा ही एक पुराना वीडियो एक बंदर का फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वो एक मासूम बिल्ली के बच्चे की जान बचाता नजर आता है. है ना...ये बिलकुल हैरान करने वाली बात..!

दो जानवरों के आपसी प्यार और देखभाल को दिखाने वाला एक वीडियो ऑनलाइन एक बार फिर से वायरल हाउस है, जो लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है. इस वीडियो में आप एक सूखे और कीचड़ वाले कुएं के अंदर एक बिल्ली के मासूम बच्चे को फंसा हुआ पाएंगे, तभी वहां एक बंदर आ जाता है और बिल्ली को ऐसे फंसा देख विचलित हो उठता है. बंदर किसी तरह कुएं के अंदर उतर जाता है और फिर बिल्ली को लेकर कुएं की दीवार चढ़ने की कोशिश करने लगता है. आगे जो होता है वो आप इस वीडियो में देखिए.


देखिए बंदर और बिल्ली का वायरल विडियो 👇

https://twitter.com/cctvidiots/status/1647581740830199811?s=20

वीडियो में आपने देखा कि बंदर कीचड़ में लथपथ कुएं से बिल्ली के बच्चे को बाहर निकलने की हरसंभव कोशिश करता है जिसे देखकर कोई भी भी दंग रह जायेगा. आपने वीडियो में आगे देखा कि जब बंदर खुद मदद नहीं कर सका तो एक महिला इन जानवरों की मदद को आगे आती है और बिल्ली के बच्चे को कुएं से बाहर निकालती है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे अब तक 20 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) है.

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने