प्यासे कौवे (A Thirsty Crow) ने आधे भरे घड़े से पानी पीने के लिए लगाया अजब जुगाड,वीडियो अब आया सामने, देखे विडियो

प्यासे कौवे (A Thirsty Crow) ने आधे भरे घड़े से पानी पीने के लिए लगाया अजब जुगाड,वीडियो अब आया सामने, देखे विडियो

अजब गजब। एक कौवा प्यासा था' यह कहानी हम सभी ने बचपन में जरूर ही सुनी होगी. जिसमें एक प्यासे कौवे को आधे भरे घड़े से पानी पीने के लिए उसमें कंकड़ डाल कर पानी के स्तर को ऊपर कर अपनी प्यास बुझाते देखा गया था.

हाल ही में एक कहानी को चरितार्थ होते देखा गया, जिसका वीडियो सामने आने के बाद तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक कौवा पानी पीने के लिए कंकड़ का इस्तेमाल करते नजर आ रहा है.

दरअसल सोशल मीडिया पर @TansuYegen नाम के ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक घास के मैदान में पानी की बोतल रखी नजर आ रही है. जिसमें चोंच डालकर एक प्यासा कौवा पानी पीने की कोशिश करते नजर आ रहा है. इस दौरान वह कई बार कोशिश करता है, लेकिन पानी का लेवल बोतल के अंदर कम होने के कारण वह पानी नहीं पी पाता है. जिसके बाद वह अपना दिमाग लगाकर अपनी प्यास बुझाता है.

सच हुई बचपन की कहानी

वीडियो में कौवा जब पानी पीने में असमर्थ रहा तो वह बोतल के आस-पास गिरे हुए कंकड़ को देखता है और उन्हें अपनी चोंच में उठाकर पानी में डाल देता है. जिसके बाद बोतल के अंदर पानी का स्तर ऊपर उठ जाता है. इसके बाद कौवा बोतल में चोंच डालकर कुछ पानी पीने के बाद फिर से कंकड़ उठाकर उसे बोतल में डाल कर पानी पीते देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद हर कोई दंग रह गया है.

यूजर्स ने बताया कौैवे को समझदार

फिलहाल वीडियो ने सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 4 लाख 24 हजार से ज्यादा व्यूज और 7 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स अपने हैरतअंगेज रिएक्शन कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि 'कौवे उन कुछ गैर मानव प्रजातियों में से एक हैं जिनके पास तर्क करने की क्षमता है.' एक अन्य यूजर ने कमेंट कर कौवे को सबसे स्मार्ट और चतुर पक्षियों में से एक बताया है. साभार एबीपी न्यूज।

देखिए वायरल वीडियो 👇

https://twitter.com/TansuYegen/status/1642240538299584512?s=20

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने