रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आए युवक को 1 घंटे में हुआ प्यार, और कर ली शादी

रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आए युवक को 1 घंटे में हुआ प्यार, और कर ली शादी

भागलपुर। हिंदी फिल्म का गाना 'आए हम बाराती बारात लेकर जायेंगे, हम तुमको साथ लेकर जाएंगे' आपने कई बार सुना होगा. आज भी शादी विवाह में बारात के समय यह गाना सुनने को मिल जाता है.

वहीं, इस गाने को भागलपुर में एक लड़के ने सही साबित कर दिया. दरअसल, भागलपुर की एक शादी की इन दिनों हर जगह चर्चा हो रही है. दरअसल, मुंबई के रहने वाले एक युवक जो भागलपुर में अपने एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आया था. युवक आया तो शादी में था, लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि उसने 1 घंटे के अंदर अपनी भी शादी रचा ली. जब युवक बाराती बनकर अपने दोस्त के साथ भागलपुर के इशाकचक थाना क्षेत्र के लालू चक पहुंचा, तो उसने दुल्हन की एक सहेली को देखा देखता रह गया.

बिहार में अपराधियों का नौकरी गिरोह, इंटरव्यू में बुला कर करता था किडनैप

1 घंटे में हुआ प्यार कर ली शादी

दुल्हन की दोस्त खुशबू से दूल्हे के रिश्तेदार देवी लाल की नजरें मिली दोनों के बीच पहली नजर का प्यार हो गया. इनका प्यार बुलेट ट्रेन से अधिक रफ़्तार से परवान चढ़ा लड़के ने तुरंत लड़की से कह डाला क्या तुम मुझसे शादी करोगी, लड़की ने भी तुरंत हां बोल दिया. गुरुवार को दोनों ने भागलपुर में कोर्ट मैरिज कर लिया. जब दोनों से पूछा गया कि आगे का क्या प्लान है, तो दोनों ने जवाब दिया कि अब साथ जिएंगे साथ मरेंगे.

पहली नजर से शादी तक का सफर

इस कपल ने पहली नजर के प्यार को सही साबित कर दिया है. दोनों शादी कर के बहुत खुश हैं. शादी में आने से पहले शायद ही देवी लाल ने सोचा होगा कि रिश्तेदार की शादी में उसे हमसफर मिल जाएगी वह इस तरह से विवाह बंधन में बंध जाएगा. इस कपल को सभी अपना आर्शीवाद दे रहे हैं. साभार एनएनटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने