गाजीपुर। निजी मान्यता प्राप्त एवं परिषदीय स्कूलों के यू डायस प्रपत्र भरने में की जा रही लापरवाही को विभाग ने गंभीरता से लिया है। 45 निजी विद्यालयों को चेताया है कि यदि तीन दिन में प्रपत्र नहीं भरे गए तो मान्यता रद्द की जाएगी।
उधर, 31 परिषदीय स्कूलों प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। रेवतीपुर ब्लाक में कुल 102 निजी मान्यता प्राप्त व 104 परिषदीय विद्यालय है।जहां हजारों छात्र पढ़ते हैं।महकमें के अनुसार अगर किसी स्कूल का यू-डायस कोड आनलाइन फीड नहीं है तो सरकार की नजर में वह स्कूल ही नहीं हैं। महकमें के अनुसार परिषदीय तथा निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों का शैक्षिक संकलन प्रतिवर्ष यू डायस प्रपत्र पर होता था।जिसे सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को भरना पड़ता था। उन्होंने विद्यालय का यूजर आईडी तथा पासवर्ड लेकर यू डायस प्रपत्र को भरने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में रेवतीपुर बीईओ अशोक कुमार गौतम ने बताया कि यू- डायस प्रपत्र फीड न किए जाना गंभीर विषय है, इन विद्यालयों को तीन दिन की मोहल्लत दी गई है। इसके बाद इनकी मान्यता रद्द कर स्कूल बंद करा दिया जाएगा। साभार ए यू।
![]() |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें