भूमि बेचने के नाम पर बिल्डिंग कारोबारी से जालसाजों ने 41 लाख दो हजार 763 रुपये उड़ाए,केस दर्ज

भूमि बेचने के नाम पर बिल्डिंग कारोबारी से जालसाजों ने 41 लाख दो हजार 763 रुपये उड़ाए,केस दर्ज

आजमगढ़। भूमि बेचने के नाम पर बिल्डिंग कारोबारी से जालसाजों ने 41 लाख दो हजार 763 रुपये हड़प लिए। रुपये मांगने पर आरोपी धमकी दे रहे थे। पीड़ित की तहरीर पर सिधारी थाना की पुलिस एक महिला सहित छह लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

सिधारी थाना क्षेत्र के बभनौली गांव निवासी रामनरायन यादव ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर बताया कि उनकी बहू अंकित यादव पत्नी संजीव यादव व नगर कोतवाली क्षेत्र के कोलपांडेय निवासी रेखा सिंह पत्नी विनीत सिंह के साथ एक फर्म चलाती है। फर्म के जरिए गिट्टी, बालू, सीमेंट, सरिया, पेंट, लोहा, टाइल्स आदि की खरीद-फरोख्त की जाती है। फर्म के लिए जमीन की आवश्यकता थी। उसने भूमि के लिए कुछ लोगों से बात की। अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति ने भूमि रजिस्ट्री कराने की बात कही। भूमि का मुआवदावय कर दिया। इसके बाद रजिस्ट्री के लिए डीएम से अनुमति लेने के लिए कार्रवाई शुरू हुई। इस दौरान भूमि देने के लिए बहू से नकद व खाते में कुल 41 लाख दो हजार 763 रुपये लिए गए। इसके बाद भूमि की रजिस्ट्री नहीं की। रुपये मांगने पर जानमाल की धमकी देने लगे। सिधारी थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर माता प्रसाद यादव निवासी बिजौरा थाना कंधरापुर, कृष्णकांत राय निवसी मुहम्मदपुर फेटी थाना गंभीरपुर, बलवंत यादव निवासी देवपार थाना कंधरापुर, विजय कुमार व जितेंद्र कुमार निवासी कोडर अजमतपुर थाना नगर कोतवाली, नीलम पत्नी विनोद कुमार निवासी विमती थाना नगर कोतवाली के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने