बरेली। जिले में प्यार में दीवानी एक बच्चे की मां पति का घर छोड़कर प्रेमी के घर बैठी गई। इसे लेकर दोनों के घरवालों के बीच जमकर मारपीट हुई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस दोनों को लेकर थाने पहुंची जहां प्रेमिका प्रेमी के साथ शादी के शर्त पर मान गई।
ये घटना हाफिजगंज थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक एक युवती की शादी आठ साल पहले बहेड़ी क्षेत्र के एक में हुी थी। इस दौरान उसका एक बेटा भी हुआ। लेकिन शादी के बाद भी वह अपने पहले प्रेमी को भूल नहीं सकी और पति से चोरी-छिपे बात करने लगी। दो साल पहले प्रेमी ने प्रेमिका के पति को एक आपत्तिजनक वीडियो भेज दिया। जिसमें उसने शादी से पहले अवैध संबंध होने की बात कही। इसके बाद पति ने पत्नी के आने-जाने पर रोक लगा दी और उसके साथ मारपीट करने लगा। एक महीने पहले उसने पत्नी को घर से निकाल दिया। जिसके बाद से वह मायके में रहने लगी।
मंगलवार को प्रेमिका गांव के ही अपने प्रेमी के घर छह साल के बेट के साथ आ धमकी। तब दोनों एक-दूसरे से शादी की जिद करने लगे। इस बीच दोनों के परिजनों के बीच जमकर कहासुनी और मारपीट हुई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका को लेकर थाने आ गई। जब काफी जद्दोदहद के बाद हिंदू रिति-रिवाज से शादी की सहमति बनी तब प्रेमिका प्रेमी के साथ चली गई। साभार एचटी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें