जौनपुर । जिले के मिसिरपुर गांव में प्रेमिका से मिलने के लिए गए एक युवक की बुधवार की रात में गला रेतकर हत्या कर दी गई। शव पास ही रामदासपुर गांव में रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया।
पुलिस ने गुरुवार सुबह प्रेमिका के घर से चाकू और रेलवे ट्रैक से थोड़ी दूर बाइक भी बरामद कर ली। मामले में प्रेमिका और उसके साथी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
रामदासपुर गांव में रेलवे ट्रैक पर गुरुवार को एक युवक का शव मिला। उसकी पहचान जलालपुर थाने के इजरी गांव निवासी संदीप कुमार के रूप में हुई। सूचना पर पुलिस पहुंची। फिर डॉग स्क्वाड बुलाया गया। डॉग रेलवे ट्रैक से थोड़ी दूर एक व्यक्ति के घर की तरफ गया। वहां पुलिस पहुंची तो बरामदे में खून लगा था। वहां से चाकू भी बरामद किया गया। जांच में पता चला कि संदीप कुमार (30) ऑटो चलाता था। निजी अस्पताल में काम करने वाली मिसिरपुर गांव निवासी एक विवाहित युवती से उसका प्रेम संबंध था। युवती मायके में ही रहती है।
बुधवार की रात संदीप बाइक से मिसिरपुर गांव प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। संदीप की मां कलावती ने तहरीर देकर बताया कि संदीप जिस युवती से प्रेम करता था, वह उससे पैसा मांगती थी। युवती का एक साथी भी है। पैसा न देने के कारण युवती ने संदीप की हत्या करा दी। घटनास्थल का थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी, सीओ कुलदीप गुप्ता, एएसपी बृजेश कुमार ने जायजा लिया। फॉरेंसिक टीम ने नमूने भी लिए। पुलिस ने प्रेमिका, उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। एएसपी ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें