आजमगढ़ । जिले के एसपी अनुराग आर्य ने जिले में अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के अन्तर्गत जिले में अपराध नियंत्रण के लिए गोवध, हत्या, दुष्कर्म, आबकारी और अन्य अपराध में सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है। जिसमें डीएम आजमगढ़ विशाल भारद्वाज द्वारा आठ अपराधियों को छह माह के लिए जिला बदर किया गया है। इन अपराधियों में गंभीरपुर थाना क्षेत्र से तीन, महाराजगंज थाना क्षेत्र से दो, सिधारी से एक, निजामाबाद से एक और फूलपुर से एक अपराधी को जिला बदर किया गया है।
यह हैं जिला बदर होने वाले अपराधी
जिला प्रशासन ने जिन आठ अपराधियों को जिलाबदर किया है उनमें प्रमुख रूप से मोहम्मद सलमान, नियाज अहमद, शादाब, जीशान, तारीख, रामप्रकाश, अंबिका यादव और कृष्णा राजभर हैं। इसके साथ ही जिले में अपराधियों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। एसपी अनुराग आर्य ने जिले में संगठित गैंग बनाकर अपराध करने वालों पर प्रभावी कार्रवाई कर रहे हैं। इस प्रकार अब तक संगठित अपराध करने वाली 61 गैंग को रजिस्टर्ड किया जा चुका है। इसके तहत 1617 अपराधियों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इसके साथ ही 442 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इसके साथ ही 188 अपराधियों पर गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई की गई है जबकि 783 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 13 अपराधियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की गई है। साभार डीबी।
![]() |
एसपी आजमगढ़ ,अनुराग आर्य |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें