घर से घूमने गए युवक की अज्ञात लोगों ने की हत्या,शव को घर के पास ही स्थित नहर में फेंक कर हुए फरार

घर से घूमने गए युवक की अज्ञात लोगों ने की हत्या,शव को घर के पास ही स्थित नहर में फेंक कर हुए फरार

जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र के अजीया गांव में बुधवार की रात करीब 12 बजे घर से बाहर हवा लेने निकले एक युवक की कुछ अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद शव को घर के पास ही स्थित नहर में फेंक दिया।

सुबह नहर में औंधे मुंह शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। नजदीक जाकर देखा गया तो उसके सिर में पीछे की तरफ किसी रॉड या लाठी से वार किया गया है।

उसके कान के पास भी खून के धब्बे लगे हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। घटना कैसे हुई अभी इसकी जांच की जा रही है।

परिवार के लोगों ने बताया कि 23 वर्षीय दिवाकर उर्फ सूरज पुत्र बृजलाल रात में अपने घर में सोया था। करीब 12 बजे अचानक बिजली कटी तो गर्मी से परेशान होकर वह बाहर निकला, लेकिन पूरी रात वापस नहीं लौटा। सुबह कुछ लोगों ने घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर स्थित नहर में औंधे मुंह गिरा हुआ देखकर परिजनों को सूचना दी। परिजन नजदीक जाकर देखे तो शव सूरज का था। तत्काल उसे बाहर निकाला गया और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सीओ बदलापुर शुभम तोंडी व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने