हिंदू युवक के साथ मुस्लिम लड़कियों को खरीदारी करना कुछ लोगो गुजरा नागवार,करने लगे अभद्रता,देखे वीडियो

हिंदू युवक के साथ मुस्लिम लड़कियों को खरीदारी करना कुछ लोगो गुजरा नागवार,करने लगे अभद्रता,देखे वीडियो

मेरठ। जिले में हिंदू युवक के साथ मुस्लिम लड़कियों को खरीदारी करता देख हंगामा हो गया. आरोप है कि कुछ मुस्लिम धर्म के लोगों को यह सब नागवार गुजरा. इसके बाद वे तीनों से अभद्रता करने लगे.

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. साथ ही विडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. मामला थाना कोतवाली क्षेत्र के भगत सिंह मार्केट का है. जानकारी के मुताबिक, शनिवार की दोपहर एक युवक और दो युवतियां चेयरमैन वाली गली में खरीदारी कर रही थीं.

मुस्लिम युवती को हिंदू युवक के साथ देख भड़के लोग

इस दौरान हिजाब पहने मुस्लिम युवती ने अपने हिंदू दोस्त को नाम लेकर बुला लिया. इसके बाद वहां मौजूद कुछ मुस्लिम युवकों ने दोनों लड़कियों और हिंदू युवक को रोक लिया. फिर उनके धर्म के बारे में पूछताछ की. इस दौरान वहां मौजूद लोग भड़क गए और युवतियों के दोस्ती करने पर विरोध जताते हुए हंगामा करने लगे.

दोनों लड़कियों से हिजाब उतारने को कहा

आरोप है कि दोनों लड़कियों को हिजाब उतारने के लिए कहा गया. आरोप ये भी है कि इस दौरान तीनों से अभद्रता भी की गई. मार्केट में ही मौजूद कुछ लोगों ने किसी तरह उन तीनों को भीड़ से निकालकर घर भेज दिया.

बताया जा रहा है कि युवक और दोनों युवतियां किसी कंपनी में एक साथ काम करते हैं. बर्थडे की खरीदारी करने के लिए वे बाजार में एक साथ गए थे.

कई धाराओं में मामला दर्ज- एसपी सिटी

मामले में मेरठ के एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया, "शनिवार को भगत सिंह मार्केट का वीडियो वायरल हुआ था. इसमें दो युवतियों और एक युवक के साथ कुछ स्थानीय लोगों ने अभद्रता की थी. वीडियो को संज्ञान लेते हुए कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. जांच में पता चला है कि युवक और युवतियां बर्थडे मनाने के लिए कुछ खरीदारी करने आए थे."

एक आरोपी को किया गया है गिरफ्तारी- पीयूष

एसपी सिटी ने आगे बताया, "इस दौरान कुछ स्थानीय युवकों ने यह कहते हुए अभद्रता की थी कि मुस्लिम युवतियां एक हिंदू युवक के साथ कैसे घूम रही हैं. अभद्रता करने वाले व्यक्तियों की शिनाख्त कर ली गई है. अब तक कुल चार-पांच आरोपियों को चिह्नित कर लिया गया है, जिसमें से एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस जल्द ही बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी करेगी."साभार आज तक।

देखिए वीडियो 👇

https://twitter.com/SudarshanNewsUp/status/1657771049529016321?t=vkNOpHHCr94_Z4__-DtTDQ&s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने