सिरफिरे आशिक ने स्टेज पर पहुंच कर दुल्हन के मांग में भर दिया सिंदूर,फिर हुआ ये

सिरफिरे आशिक ने स्टेज पर पहुंच कर दुल्हन के मांग में भर दिया सिंदूर,फिर हुआ ये

गाजीपुर। बिरनो थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की रात बारात आई हुई थी। कन्या पक्ष के लोग बारात के खाने-पीने से लेकर मिष्ठान की व्यवस्था में लगे हुए थे। सब कुछ बहुत ही अच्छी तरह से चल रहा था। महिलाएं मंगल गीत गा रही थी। दूल्हे और दुल्हन के बीच वरमाला भी पहनाया जा चुका था। इसी बीच स्टेज पर सिरफिरा आशिक पहुंचा और दुल्हन की मांग को सिंदूर से भर दिया। यह देख आसपास खड़े घराती पक्ष के लोग आशिक को पकड़ लिए और जमकर धुनाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। घायल सिरफिरे आशिक को इलाज के लिए भेजा गया। इधर काफी देर तक पंचायत होने के बाद दुल्हा बिना दुल्हन ही घर वापस चला गया। वहीं दुल्हन पक्ष ने दुल्हा पक्ष से खानपान और व्यवस्था में खर्च हुए रुपए को भी दंड लगाते हुए वसूल लिया। घटना के दूसरे दिन थाने पर पहुंचे पीड़िता के पिता ने सिरफिरे आशिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपी रामशीष उर्फ बुल्ला को उसके गांव से गिरफ्तार कर चालान कर दिया। इस संबंध में बिरनो थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने