आधी रात में प्रेमिका के घर जाकर मिलना प्रेमी को पड़ा महंगा,देखिए वायरल वीडियो

आधी रात में प्रेमिका के घर जाकर मिलना प्रेमी को पड़ा महंगा,देखिए वायरल वीडियो

कटनी। जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक प्रेमी को आधी रात में प्रेमिका के घर जाकर मिलना महंगा पड़ा। जहां उत्तर प्रदेश के युवक को कटनी की एक शादीशुदा महिला से इस कदर मोहब्बत हुई कि वो हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर कटनी पहुंच गया।

लेकिन उसे क्या पता था कि उसका स्वागत जूता चप्पल के हार से किया जाएगा।

दरअसल पूरी घटना कटनी जिले के स्लिमनाबाद थाना क्षेत्र का है। जहां एक शादी-शुदा महिला की पहचान उत्तरप्रदेश के पीलीभीत क्षेत्र के एक युवक से हो गई। फोन में बातचीत बढ़ी और दोनों एक-दूसरे से मोहब्बत करने लगे। एक दिन शादी शुदा महिला ने बगैर पति की चिंता किए उसे मिलने के लिए अपने ससुराल बुलवा लिया। 10 मई की रात प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की खबर पति को मिल गई। फिर क्या पति गांव वालों को इकट्ठा कर जमकर हंगामा किया। प्रेमी जोड़े को जूते चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाया गया और बाहर कर दिया।

बताया जा रहा है यह पूरा हाई वोल्टेज ड्रॉमा 2 दिन चला, जिसे शांत कराने महिला के परिवार वाले भी पहुंचे। लेकिन पति ने पत्नी को साथ में रखने से मना कर दिया।

वही गांव वालों ने इस पूरे मामले का वीडियो बना लिया था। जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस मामले के बाद पुलिस शिकायत का इंतजार कर रही है। स्लीमनाबाद थाना प्रभारी विपिन सिंह ने जानकारी दी कि महिला शादीशुदा है। उसके 3 बच्चे हैं। युवक से उसकी जान पहचान फोन के माध्यम से हुई थी। इसके बाद दोनों में बात होने लगी। महिला ने ही उसे मिलने के लिए ससुराल बुलाया था। इस दौरान उसके पति ने दोनों को मिलते हुए देख लिया। इसके बाद पूरा घटनाक्रम हुआ। महिला के सुसराल वाले और कुछ ग्रामीणों को बुलाकर पूछताछ की गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। साभार वन इंडिया।

देखिए वायरल वीडियो 👇
https://twitter.com/akhileshjais29/status/1657685659581284353?t=9E1km5GUM3uqGjilk1XJKg&s=19

फाइल फोटो, साभार ए यू

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने