पति ने धारदार हथियार पत्नी और दामाद पर किया जानलेवा हमला,पत्नी की मौत दामाद की हालत गंभीर,दोनो में थे अवैध संबंध

पति ने धारदार हथियार पत्नी और दामाद पर किया जानलेवा हमला,पत्नी की मौत दामाद की हालत गंभीर,दोनो में थे अवैध संबंध

बिलासपुर । जिले में पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। आखिर पति ने अपनी ही पत्नी को इतनी बेरहमी से क्यों मारा। जब इस बात की तहकीकात पुलिस ने की तो पता चला कि, आरोपी की पत्नी का अपने ही दामाद के साथ अवैध संबंध था, जिसे लेकर पति-पत्नी में अक्सर लड़ाई-झगड़ा होता रहता था।


इसी के चलते शराब के नशे में धुत पति ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और दामाद पर भी जानलेवा हमला किया। मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, जूनापारा चौकी के ग्राम शांतिपुर निवासी 48 वर्षीय चंदू मेंश्राम की बेटी ने संजू भारद्वाज के साथ लव मैरिज की है। लड़की की लव मैरिज के बाद समाज वालों ने तो चंदू मेश्राम को समाज से अलग कर दिया लेकिन बेटी और दामाद का उसके घर आना-जाना लगा रहा। इसी दौरान चंदू मेश्राम की पत्नी 40 वर्षीय अमरिका बाई के साथ उसके दमाद संजू भारद्वाज का अवैध संबंध बन गया। इसकी जानकारी संजू के ससुर को भी लग गई। तभी से पति-पत्नी में अक्सर लड़ाई-झगड़ा होता रहता था।

दामाद की हालत गंभीर

बीती रात चंदू मेश्राम ने शराब पीने के बाद धारदार हथियार से अपनी पत्नी अमरीका बाई के सिर पर हमला कर दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। चंदू मेश्राम ने इस दौरान अपने दामाद संजू भारद्वाज पर भी हमला किया। दामाद गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद आरोपी पति चंदू मेश्राम फरार हो गया था। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी चंदू मिश्राम की तलाश कर गिरफ्तार कर लिया गया। साभार हरिभूमि।

Blur Image, फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने