जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ में हाइवे जाम करने पुलिस से हाथापाई व पथराव करने के मुकदमे में वांछित भाजपा नेता के घर सुरूवारपट्टी गांव में मंगलवार की देर रात बक्शा थाने की पुलिस ने दबिश के बहाने तांडव मचाया।घर के सामान की तोड़फोड़ करने के साथ महिलाओं को पीटने भद्दी भद्दी गालियां देने बदसलूकी करने का आरोप लगा।
रविवार को बक्शा थाने के कुल्हनमऊ गांव की नोनाबस्ती के दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी। परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने को लेकर बस्ती की महिलाओं युवकों के साथ सुरूवारपट्टी निवासी व भाजपा नेता भूपाल सिंह भोले ने हाइवे जाम करा दिया था। इसी दिन पीसीएस प्री परीक्षा चल रही थी पुलिस प्रशासन मौके पर पहुँचकर जाम खुलवाने को लेकर समझाने प्रयास कर रही थी। आरोप है कि इस दौरान पुलिस से हाथापाई व पथराव करने लगे जिस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर जाम खुलवाया, दो घण्टे तक हाइवे जाम के मामले में पुलिस भाजपा नेता सहित कई लोगों पर कई गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वांछितों की तलाश में दबिश डालना शुरू किया।इसी क्रम में बक्शा पुलिस मंगलवार एक बजे उक्त भाजपा नेता के घर दबिश डालने पहुँची। महिलाओं ने आरोप लगाया कि आधा दर्जन से अधिक पुलिस कर्मी उनके यहाँ पहुँचकर पहले सारे बिजली के लाइट व स्विच बोर्ड तोड़फोड़ किये इसके बाद पिछले दरवाजे से घर मे जबरन घुस कर तोड़फोड़ की। टीवी पंखे फर्नीचर के साथ घर पर संचालित नमकीन फैक्ट्री में तोड़फोड़ किये और छप्पर को आग के हवाले कर तैयार नमकीन जमीन पर बिखेर दिए कुछ पैकेट उठा भी ले गए।महिलाओं ने आरोप लगाया कि पुरुष पुलिस कर्मियों ने उन्हें मारे पीटे उनके नाक कान व गले जेवर भी छीन लिए। साभार एचटी।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें