पुलिस के मुताबिक, पीडब्लूडी ऑफिस के पास में अभिलाषा नगर कॉलोनी में काफी दिनों से देह व्यापार का धंधा हो रहा था. स्थानीय लोगों ने इसकी पक्की जानकारी होने पर पुलिस अधिकारी को सूचना दी. इसके बाद सोमवार की देर रात सहायक पुलिस आयुक्त अतुल अंजान त्रिपाठी के साथ इंस्पेक्टर कैंट प्रभुकान्त और नदेसर चौकी प्रभारी शिवानंद सिसोदिया की टीम ने छापा मारा. मौके से मौके से 4 युवती और एक युवक पकड़े गए हैं. वहीं, पुलिस गिरफ्तार 4 युवती व एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है.
वहीं इस मामले में सहायक पुलिस आयुक्त अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि देह व्यापार में लिप्त एक पुरुष और 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से मोबाइल फोन, आपत्तिजनक दवाएं व वस्तुएं, 5 आधार कार्ड, देह व्यापार से संबंधित रजिस्टर, विजिटिंग कार्ड और 2660 रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं, गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना कैंट में संबंधित धाराओं में मुकदमा मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. साभार ईटीवी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें